IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बुरी खबर! स्‍टीव स्मिथ पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले हुए चोटिल, Video

IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बुरी खबर! स्‍टीव स्मिथ पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले हुए चोटिल, Video
प्रैक्टिस के दौरान स्‍टीव स्मिथ चोटिल

Highlights:

प्रैक्टिस के दौरान स्‍टीव स्मिथ चोटिल

स्मिथ के दाएं हाथ के अंगूठे में लगी चोट

मार्नस लाबुेशन को भी लगी बाउंसर

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच छ‍ह दिसंबर से एडिलेड में पिंक  बॉल टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एडिलेड में जमकर पसीना बहा रही है. इस बीच ऑस्‍ट्रेलिया के लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर आई है. नेट सेशन में पिंक टेस्‍ट में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं. तीन दिसंबर को प्रैक्टिस के दौरान उनके दाएं हाथ के अंगूठे पर गेंद लग गई. जिसने ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी है.

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के प्रैक्टिस सेशन के स्‍पोर्ट्स तक को मिले खास विजुअल में स्मिथ अपनी चोट से परेशान आ रहे हैं. नेट्स में फिजियो उनके अंगूठे की जांच करते हुए नजर आए. मार्नस लाबुशेन भी उनकी चोट को देखने आए थे. 

 


स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार स्मिथ की चोट ज्‍यादा गहरी नहीं है. फिजियो के ट्रीटमेंट के बाद वो फिर से बैटिंग करते नजर आए थे. मार्नस लाबुशेन को भी नेट्स में बाउंसर लगी,  लेकिन खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं से घिरे बल्लेबाज वापसी की और अभ्यास शुरू कर दिया. लाबुशेन और स्मिथ दोनों की खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसमें वजह से दोनों की काफी आलोचना हो रही है. जहां लाबुशेन पर्थ टेस्‍ट की दोनों पारियों में कुल 5 रन बना पाए. वहीं स्मिथ ने 17 रन बनाए. पहली पारी में वो गोल्‍डन डक हो गए थे. 


पिंक बॉल में स्मिथ और लाबुशेन का रिकॉर्ड 

स्मिथ पिंक बॉल टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज हैं. 11 डे-नाइट टेस्‍ट में उनके नाम एक शतक और पांच फिफ्टी समेत कुल 760 रन है. स्मिथ से आगे सिर्फ लाबुशेन है. 8 डे नाइट टेस्‍ट में उनके नाम 894 रन है. उनके चार पिंक बॉल टेस्‍ट में चार टेस्‍ट और तीन फिफ्टी है.  

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहले से ही चोट से रही है. जॉश हेजलवुड साइड स्‍ट्रेन के कारण पहले ही दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड ने उस मैच में पांच विकेट लिए, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया ने इससे पहले खेले गए पिंक बॉल टेस्‍ट मैच में भारत को 36 रन पर ऑलआउट कर दिया था.

ये भी पढ़ें: 

WI vs BAN: नाहिद राणा के फाइफर से बांग्‍लादेश की वापसी, दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज ने किया सरेंडर, 61 रन पर गंवा दिए 9 विकेट

पीवी सिंधु बनेंगी दुल्‍हन, एक महीने में इस शख्‍स से पक्‍का हुआ रिश्‍ता, 1200KM दूर होगी शादी, पिता ने दी पूरी डिटेल्‍स

रोहित शर्मा पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले बड़ा फैसला लेने वाले हैं गौतम गंभीर, ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचने के बाद हेड कोच उठाने वाले है कद