Exclusive: सुनील गावस्कर ने मोहम्मद सिराज को लेकर ये क्या कह दिया, गाबा टेस्ट से पहले टेंशन में आ सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम

Exclusive: सुनील गावस्कर ने मोहम्मद सिराज को लेकर ये क्या कह दिया, गाबा टेस्ट से पहले टेंशन में आ सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
हेड के साथ पंगे के बाद सिराज को समझाते गिल और राणा

Highlights:

सुनील गावस्कर ने मोहम्मद सिराज का बचाव किया है

गावस्कर ने कहा कि जो भी हुआ सिराज को गाबा में इसका बदला लेना चाहिए

सिराज को पूरी ताकत गाबा टेस्ट में लगा देनी चाहिए

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि सिराज तीसरे टेस्ट में पलटवार करेंगे और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला बोलेंगे. दूसरे टेस्ट के दौरान सिराज की झड़प ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ हो गई थी. जिसके बाद फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया था. सिराज ने जैसे ही हेड को आउट किया उन्होंने आक्रामक अंदाज में उन्हें बाहर जाने को कहा जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई. 

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 140 रन की पारी खेली. इस दौरान भारतीय गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पा रहे थे. अंत में सिराज ने उन्हें आउट किया जिसके बाद दोनों के बीच बवाल देखने को मिला और फिर बीच बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा. वहीं सिराज जब नंबर 10 पर बल्लेबाजी के लिए आए तो एडिलेड के फैंस ने उन्हें ट्र्रोल किया.

सिराज गाबा में बदलेंगे खेल: गावस्कर

इस बीच स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनील गावस्कर ने सिराज को लेकर कहा कि

सिराज को यहां बैकफुट पर नहीं जाना चाहिए और उन्हें जो भी महसूस हुआ है उसे उन्हें एनर्जी के तौर पर तीसरे टेस्ट में इस्तेमाल करना चाहिए. सिराज के पास गाबा के मैदान पर अच्छा मौका है. 

गावस्कर ने कहा कि

सिराज नंबर 10 बैटर हैं. अगर कोई गेंदबाज उन्हें बाउंसर फेंकेग तो वो संघर्ष करेंगे. ऐसे में उनकी कोई गलती नहीं है. जो भी हुआ है मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरी तरह से चार्ज हैं. वो सिराज को टारगेट कर रहे हैं लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ना चाहिए. उनके पाले में गेंद है और वो गाबा में कमाल कर सकते हैं.

ट्रेविस हेड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को करनी थी प्लानिंग


ट्रेविस हेड को आउट करने को लेकर गावस्कर ने कहा कि

मैं वहां रहता तो मैं कुछ अलग करता. गेंदबाजों ने उस खिलाड़ी को सिर्फ 4 बाउंसर्स मारे. हेड बाउंसर्स के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे. भारतीय गेंदबाजों को पूरा प्लान तैयार करना था. हमने अब तक उन्हें बाउंसर्स के साथ टेस्ट नहीं किया है. वो इन गेंदों पर छक्का या चौका लगा देते लेकिन इससे भारतीय गेंदबाजोंको कुछ तो पता चलता और फिर वो कोई और हथियार निकालते.

बता दें कि भारतीय गेंदबाजों में बुमराह और सिराज ने सिर्फ कमाल किया और दोनों ने 4-4 विकेट लिए. सिराज ने इस दौरान 98 रन लुटए. वहीं हर्षित राणा और अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तंग नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय फैंस को बनाया निशाना, दे डाला दिल तोड़ने वाला बयान, कहा- मैं नहीं चाहता कि ये लोग आकर...

एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...