एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...

एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...
Mohammed Siraj and Travis Head in frame

Highlights:

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच दूसरे दिन बहस हुई थी.

ट्रेविस हेड ने कहा था कि उन्होंने सिराज की बॉलिंग को सराहा था.

मोहम्मद सिराज ने हेड को झूठा बताते हुए कहा कि उन्हें गाली दी गई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की कहासुनी को लेकर काफी चर्चा में रहा दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के दूसरे दिन गर्मागर्मी हुई. हालांकि तीसरे दिन सिराज और हेड ने गलतफहमी सुलझा ली. बाद में दोनों गले भी मिले. दोनों की कहासुनी के बारे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उन्हें लगा कि इस मामले में दखल देने की जरूरत नहीं है. हेड सीनियर खिलाड़ी हैं और वे खुद की बात रख सकते हैं. हेड ने इस टेस्ट में 140 रन की पारी खेली जो मैच के नतीजे के हिसाब से निर्णायक रही. इससे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में बराबरी दर्ज की.

कमिंस ने मैच के बाद पत्रकारों सेकहा, ‘ट्रैविस हेड टीम के उप-कप्तान हैं, इसलिए वह परिपक्व इंसान हैं और उनकी भूमिका बड़ी है. वह अपने बारे में बात कर सकते हैं. हम कोई भी फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ देते हैं. अगर कभी कप्तान के रूप में मुझे दखल देने की जरूरत पड़ी तो मैं ऐसा करूंगा लेकिन अपनी टीम में मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे ऐसा करने की जरूरत है. यह बड़ी सीरीज है और इसमें बहुत कुछ दांव पर लगा है. अंपायरों ने तुरंत ही दखल दिया और यह विवाद वहीं पर खत्म हो गया था. ईमानदारी से कहूं तो, वे जो चाहे कर सकते हैं. मुझे अपने खिलाड़ियों की अधिक चिंता है. हमारे खिलाड़ियों का प्रत्येक सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी व्यवहार बहुत अच्छा रहा.’

सिराज ने हेड को बताया झूठा

 

हेड ने सिराज के साथ कहासुनी को लेकर दूसरे दिन के खेल के बाद कहा था, ‘मैंने उसे कहा कि अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया. पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं.’ हालांकि सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में हेड को झूठा बताया. उन्होंने कहा, ‘यह एक अच्छा संघर्ष था. मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है. उसने 140 रन की पारी के दौरान वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. जब आपकी अच्छी गेंद पर भी छक्का लग जाता है तो थोड़ी निराशा होती है. यह आपके जज्बे को बढ़ाता है. जब मैंने उसे आउट करने के बाद जश्न मनाया लेकिन उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. यह झूठ है कि उसने मुझसे अच्छी गेंदबाजी की कहा.’

सिराज ने आगे कहा, ‘आप टीवी पर देख सकते हैं कि उसने असल में क्या कहा. मैंने शुरुआत में केवल जश्न मनाया लेकिन उसने कुछ प्रतिक्रिया दी. उसने इसके बाद झूठ बोला कि अच्छी गेंदबाजी की. आप फिर से मैच हाईलाइट्स देख सकते हैं. हम किसी का अनादर नहीं करते हैं. मैं हर क्रिकेटर का सम्मान करता हूं. क्रिकेट सज्जनों का खेल है लेकिन आउट होने के बाद जिस तरह का व्यवहार किया गया वह गलत था.’