पृथ्वी शॉ हाल ही में आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे. मुंबई से आने वाले इस युवा पर किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. पृथ्वी को पिछले महीने खराब फिटनेस और फॉर्म की वजह से मुंबई रणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया था. 2018 में जब उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था तब इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा माना गया था. वे भारत की ओर से टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं लेकिन लंबे लमय से टीम से बाहर हैं और अब तो सेलेक्शन के आसपास भी नहीं हैं. उनके खराब दौर को लेकर एक करीबी ने खुलासा किया है. उनका कहना है कि पृथ्वी को गलत संगत ने डूबो दिया.
मुंबई की कलिना विधानसभा सीट से विधायक रहे संजय पोटनिस ने कुछ साल पहले पृथ्वी की बड़ी मदद की थी. उनके परिवार को उन्होंने सांताक्रूज में फ्लैट दिया था जिससे कि पृथ्वी का विरार से आने का समय बच सके. पोटनिस का कहना है कि दौलत-शोहरत ने पृथ्वी को गलत संगत में डाल दिया. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'उसका खेल बुरा नहीं है, उसके आसपास के लोग अलग तरह के हैं. कोई भी उसके खेल पर ध्यान नहीं दे रहा. सब उसका फायदा ही उठा रहे हैं. इस समय कोई उसके साथ नहीं है. उसके जाने (सांताक्रूज से जुहु और बांद्रा) के बाद कोई नहीं है जो उस पर ध्यान दे सके. उसके आसपास के लोग फायदा ले रहे हैं. यहां वहां घूमाते हैं बस.'
पृथ्वी शॉ के बचपन के कोच ने क्या कहा
पृथ्वी को रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में कोचिंग दे वाले राजू पाठक को भी यही लगता है. उनका कहना है कि पृथ्वी को उनके पिता ने पाला-पोसा. मां के नहीं होने की कमी खलती है. उन्होंने कहा, 'वे ज्यादा पैसे वाले नहीं थे. उसके पिता कुछ कारोबार करना चाहते थे लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उन्होंने बुरा समय देखा है और बड़े होते हुए पृथ्वी को मदद के लिए दूसरों की तरफ देखना पड़ता था. यह आसान नहीं था. और उसकी मां नहीं है जो उसे संभाल सके.'
पाठक का कहना है कि पृथ्वी अभी युवा है लेकिन दुनिया चाहती है कि वह किसी 40 साल के शख्स की तरह बर्ताव करे. उन्होंने कहा, 'उसे काफी जल्दी सफलता मिल गई. जिस लड़के ने हर दिन संघर्ष देखा और घर पर पैसों की कमी झेली उसके पास अचानक से अच्छा-खासा बैंक बैलेंस आ गया. इसलिए जब पैसे आते रहते है तो वह लुत्फ उठाएगा और ऐसा सबके साथ होता है. वे अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं. दौलत, शोहरत. पहले भी ऐसे खिलाड़ी हो चुके हैं जिन्होंने ऐसा किया. समस्या यह है कि हम 25 साल के शॉ को 40 साल के परिपक्व इंसान की तरह बर्ताव करते हुए देखना चाहते हैं.'
- IND vs AUS: हर्षित राणा की एडिलेड टेस्ट में धुलाई को भारतीय बॉलिंग कोच ने बताया सबक, कहा- अब उसे समझ आएगा कि...
- शिखर धवन की टीम का यह कैसा खेल, नेपाल में 0 पर गंवाए आखिरी 5 विकेट फिर भी जीत लिया मैच, देखिए Video