Exclusive: 'रोहित शर्मा को सिडनी टेस्‍ट के बाद नहीं देखता', मेलबर्न टेस्‍ट में टीम इंडिया की हार के बाद भड़के सुनील गावस्‍कर, विराट कोहली पर भी दिया बड़ा बयान

Exclusive: 'रोहित शर्मा को सिडनी टेस्‍ट के बाद नहीं देखता', मेलबर्न टेस्‍ट में टीम इंडिया की हार के बाद भड़के सुनील गावस्‍कर, विराट कोहली पर भी दिया बड़ा बयान
विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुनील गावस्‍कर

Highlights:

सुनील गावस्‍कर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भड़के

रोहित शर्मा को दी संन्‍यास की सलाह

रोहित शर्मा और विराट कोहली खराब दौर से जूझ रहे है. एडिलेड, ब्रिस्‍बेन और मेलबर्न टेस्‍ट तीनों मैच में  दोनों का बल्‍ला नहीं चला. जिसका खामियााजा टीम को उठाना पड़ा. एडिलेड टेस्‍ट भारत ने 10 विकेट से गंवाया, तो गाबा टेस्‍ट बारिश से प्रभावित होने की वजह से ड्रॉ रहा. वहीं मेलबर्न टेस्‍ट में भारत  को 184 रन से हार मिली. मेलबर्न में रोहित शर्मा की कप्‍तानी की भी काफी आलोचना हुई. वहीं कोहली अपनी ऑफ स्‍टंप की कमजोरी का कोई समाधान नहीं निकाल पाए, जिससे सुनील गावस्‍कर भड़के हुए हैं.

मेलबर्न में हार के बाद भारतीय दिग्‍गज ने रोहित और कोहली को जमकर सुनाया और उनके फ्यूचर को लेकर सलाह दी. गावस्‍कर का कहना है कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को तीन जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले  सीरीज के आखिरी टेस्‍ट के बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए. उन्‍होंने  कोहली को भी सलाह दी है कि अगर वो भी रन नहीं बनाते हैं तो उन्‍हें भी अब अपने भविष्‍य को लेकर सोचना चाहिए.

गावस्‍कर का कहना है कि वो सिडनी टेस्‍ट के बाद रोहित को टेस्‍ट  में नहीं देखते. उन्‍होंने स्‍पोर्ट्स तक से खास बातचीत में कहा- 

मैं रोहित शर्मा को सिडनी टेस्‍ट के बाद इस फॉर्मेट में नहीं देखता. 


कोहली को गावस्‍कर का कहना है कि अगर उनसे रन नहीं बनते है तो उन्‍हें भी जल्‍दी फैसला लेना होगा. इस सीरीज में कोहली एक ही रन से आउट हो रहे हैं. उनके कमजोरी को लेकर भारतीय दिग्‍गज ने कहा-

कोहली जिस तरह से आउट  हो रहे हैं, कोई दूसरा ही मामला है. इलाज करना पड़ेगा . 


इस सीरीज में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के कारण वो पर्थ टेस्‍ट नहीं खेले थे. एडिलेड टेस्‍ट में उन्‍होंने वापसी की थी. तीन टेस्‍ट में उन्‍होंने 3, 6, 10,3 और 9 रन बनाए. वहीं कोहली ने पर्थ टेस्‍ट की दूसरी पारी में नॉटआउट शतक लगाया था, मगर उसके बाद वो अपनी लय को बरकरार नहीं कर पाए. इसके बाद तीन टेस्‍ट में उन्‍होंने 7,11, 3, 36 और 5 रन ही बनाए. 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा-विराट कोहली का करीब 4 लाख लोगों के सामने बना तमाशा, 87 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, मेलबर्न में टूट गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

'यह एक नशा है', ऋषभ पंत के छक्का उड़ाने के चक्कर में आउट होने पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- सिस्टम के अंदर...