Team India Match Simulation: बुमराह की घातक स्विंग तो विराट का हैरतअंगेज कैच, जायसवाल की लेग स्पिन पर किशन का छक्का, टीम इंडिया की जोरदार प्रैक्टिस का VIDEO आया सामने

Team India Match Simulation: बुमराह की घातक स्विंग तो विराट का हैरतअंगेज कैच, जायसवाल की लेग स्पिन पर किशन का छक्का, टीम इंडिया की जोरदार प्रैक्टिस का VIDEO आया सामने
प्रैक्टिस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

बीसीसीआई ने प्रैक्टिस मैच की हाईलाइट्स वीडियो जारी की है

इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा दिख रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. मैच सिम्युलेशन में इंडिया और इंडिया ए के बीच मुकाबला खेला जा रहा है जहां पहले और दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. इस दौरान विराट कोहली और पंत बल्ले से फेल रहे. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक ठोका. दूसरे दिन प्रैक्टिस मैच में क्या हुआ और किस खिलाड़ी ने कमाल किया, इसके हाईलाइट्स बीसीसीआई ने वीडियो के जरिए जारी कर दी है.

बुमराह की स्विंग, विराट का धमाकेदार कैच


बीसीसीआई के जरिए जारी किए गए इस हाईलाइट्स वीडियो में टीम इंडिया जमकर अभ्यास करती हुई नजर आ रही है. जसप्रीत बुमराह पूरे रंग में दिखे और उन्होंने अपनी खतरनाक स्विंग पर देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन भेज दिया. बुमराह की रफ्तार और बाउंस भी देखने लायक थी. इसके अलावा मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लिप में खड़े विराट कोहली ने कमाल का कैच लिया जिसे देख पूरी टीम ने उन्हें शाबाशी दी. 

जायसवाल ने डाली लेग स्पिन


वहीं गेंद से मोहम्मद सिराज ने भी विकेट लिए. सिराज के साथ हर्षित राणा भी पूरी रफ्तार से गेंद डालते हुए नजर आए. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मोर्ने मॉर्कल ने इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग बात भी की. गौतम गंभीर ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है तब से वो एक्सपेरिमेंट करते आ रहे हैं. प्रैक्टिस मैच के दौरान भी उन्होंने यही किया और यशस्वी जायसवाल को लेग स्पिन डालने को कहा. लेकिन जायसवाल की गेंद पर इंडिया ए की तरफ से इशान किशन ने छक्का जड़ दिया. वहीं सरफराज अपनी लय में नजर आए और बेहद अजीब शॉट खेल उन्होंने चौका बटोरा. 

बता दें कि पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया की टेंशन दोगुनी हो चुकी है क्योंकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पिता बनने के बाद रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में शामिल होंगे या नहीं. इस बीच शुभमन गिल चोटिल हो चुके हैं. गिल को फील्डिंग के दौरान चोट लगी जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया. गिल इसके बाद स्कैन के लिए गए जहां पता चला कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो चुका है. ऐसे में गिल पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. गिल के बाहर होने के बाद तीन खिलाड़ियों पर गंभीर की नजर है जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन का नाम सामने आ रहा है. पडिक्कल और सुदर्शन हालांकि सबसे आगे है और कहा जा रहा है कि इन दो खिलाड़ियों में से कोई एक पर्थ टेस्ट खेल सकता है.

शुभमन गिल की टीम के लिए खेल चुके गेंदबाज ने पाकिस्तान का किया बेड़ा गर्क, बाबर- रिजवान के गलत फैसले ने टीम को डुबोया, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज

विराट कोहली के उड़े होश तो पंत की दो बार ऑस्ट्रेलियाई पिच पर खुली पोल, सिर्फ इन दो बल्लेबाजों ने ठोका अर्धशतक, इंट्रा- स्क्वॉड मैच ने टीम की बढ़ाई टेंशन