'सिराज को जश्न मनाने से रोके टीम इंडिया', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने भारत को क्यों दी चेतावनी ?

'सिराज को जश्न मनाने से रोके टीम इंडिया', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने भारत को क्यों दी चेतावनी ?
मोहम्मद सिराज

Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड में टीम इंडिया को मिली हार

IND vs AUS : सिराज और हेड के बीच मचा बवाल

IND vs AUS : सिराज को जश्न मनाने से रोकना चाहिए

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली. इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच होने वाले पंगे पर जहां आईसीसी ने कड़ी सजा दी. वहीं सिराज को विकेट लेने से पहले ही जश्न मानाने के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने भारत को बड़ी चेतावनी दे डाली. 

मार्क टेलर ने क्या कहा ?


दरअसल, एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान सिराज ने मार्नस लाबुशेन के पैड पर गेंद मारी और अंपायर के आउट देने से पहले ही जश्न मनाने लगे. जबकि मैदानी अंपायर ने आउट दिया ही नहीं था. इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने नाइन न्यूज़ से कहा,

जहां तक सिराज की बात हैं तो टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को उनसे बात करनी चाहिए और ट्रेविस हेड के साथ जो हुआ, उसके बारे में नहीं. बल्कि सिराज को समझाना चाहिए कि वह अंपायर के आउट दिए जाने से पहले जश्न नहीं मनाये.वह गेंद फेंकने और अपील करने के बाद अंपायर की तरफ पलटकर देखते ही नहीं हैं. मेरे ख्याल से ये चीज उनके लिए सही नहीं है. 


वहीं टेलर ने आगे कहा, 

मुझे उसका जोश पसंद है, हमारे साथ भारत की टेस्ट सीरीज काफी शानदार चल रही है. मेरे ख्याल से सिराज की जब सीनियर खिलाड़ियों से बात होगी तो वह इस चीज को समझेंगे. 

गाबा में होगा चौथा टेस्ट 

वहीं एडिलेड टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड के साथ पंगा होने पर आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर जहां जुर्माना लगाया. वहीं एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया है. दोनों खिलाड़ियों का 24 महीने में ये पहला डिमेरिट अंक है. अगर ये चार या उससे ज्यादा हो जाता है तो खिलाड़ी पर बैन भी लगता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के मैदान में 14 दिसंबर से खेला जाना है. 

ये भी पढ़ें :- 

एडिलेड में भारत की हार के बाद इंग्लैंड के माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में बड़े बदलाव की रखी मांग, कहा - 5 दिन का नहीं बल्कि इसे...

विराट कोहली ने गाबा टेस्ट मैच से पहले बल्लेबाजी के साथ लिया बड़ा फैसला, शुभमन गिल के सामने किया ऐसा, जानें क्या है मामला ?