भारतीय क्रिकेट का बुरा दिन, छह घंटे में टीम इंडिया को तीन बार मिली करारी हार, फाइनल भी हाथ से गया

भारतीय क्रिकेट का बुरा दिन, छह घंटे में टीम इंडिया को तीन बार मिली करारी हार, फाइनल भी हाथ से गया
हार के बाद मैदान से बाहर आती टीम इंडिया

Highlights:

छह‍ घंटे में भारत को मिली तीन हार

एडिलेड और ब्रिस्‍बेन में ऑस्‍ट्रेलिया ने हराया

अंडर 19 एशिया कप का खिताब भी गंवाया

8 दिसंबर 2024...ये वो तारीख है, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बुरे सपने के रूप में दर्ज हो गया है. इस दिन का शायद ही कभी कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी याद करना चाहे. आठ दिसंबर यानी रविवार के दिन भारत को छह घंटे में तीन हार मिली. इतना ही नहीं एक मैदान पर जहां भारत के खिलाफ वनडे का सबसे बड़ा स्‍कोर बना तो दूसरे मैदान पर भारत के हाथों से फाइनल भी चला गया. 

भारतीय क्रिकेट के बुरे दिन की शुरुआत रविवार को एडिलेड में रोहित शर्मा- विराट कोहली जैसे स्‍टार प्‍लेयर्स से सजी टीम से हुई. इस टीम को ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्‍ट मैच में कोई मामूली अंतर नहीं, बल्कि 10 विकेट से हरा दिया. पांच  दिनों वाले इस मैच में टीम इंडिया ने ढाई दिन में ही घुटने टेक दिए. इसी के साथ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में दोनों टीमों ने 1-1  से बराबरी कर ली है.भारतीय फैंस अभी इस झटके से बाहर निकले भी नहीं कि कुछ देर बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम  को ब्रिस्‍बेन में ऑस्‍ट्रेलिया ने करारी शिकस्‍त दी.

महिला टीम को भी मिली हार

भारतीय महिला टीम को दूसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने ब्रिस्‍बेन में 122 रन से हरा दिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 372 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर सिमट गई. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 371 रन बनाए थे. भारत के खिलाफ वुमेंस क्रिकेट में किसी टीम का वनडे में ये सबसे बड़ा स्‍कोर भी है. भारत ने तीन मैचों की सीरीज भी गंवा दी है. 

अंडर 19 एशिया कप का खिताब भी गंवाया

भारतीय क्रिकेट को रविवार के दिन तीसरा सबसे बड़ा और हिला देने वाला झटका अंडर 19 क्रिकेट में लगा. भारतीय टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप का फाइनल खेलने मैदान पर उतरी थी. भारतीय टीम आठ बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में उसका दबदबा ज्‍यादा नजर आ रहा था, मगर फाइनल में बांग्‍लादेश ने पासा ही पलट दिया. बांग्‍लादेश ने भारत को फाइनल में 59 रन से हराकर दूसरी बार इस खिताब को जीत लिया. 199 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गई. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने एडिलेड टेस्‍ट गंवाने के तुरंत बाद लिया बड़ा फैसला, सुनील गावस्‍कर ने भी की तारीफ, जानें पूरा मामला

सिराज-हेड के बीच क्‍या लड़ाई खत्‍म हो गई, एडिलेड के शतकवीर को भारतीय गेंदबाज ने कान में क्‍या कहा? मैच के बाद खुलासा

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में फैंस को करवा दिया था बैन, हार के बाद कहा - हमारी प्लानिंग को जानकर वो...