IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को सामने देख कांप जाता है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, पर्थ टेस्ट के बाद खुलासा कर कहा- हमें लगता है कि...

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को सामने देख कांप जाता है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, पर्थ टेस्ट के बाद खुलासा कर कहा- हमें लगता है कि...
ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह

Highlights:

Travis Head: हेड ने बुमराह की तारीफ की है

Jasprit Bumrah: हेड ने कहा कि बुमराह को खेलना बेहद मुश्किल है

IND vs AUS: भारत ने पर्थ टेस्ट जीत लिया है

Travis Head on jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर ट्रेविस हेड ने उस भारतीय गेंदबाज का नाम बताया है जिनसे उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता है. वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के  स्टार गेंदबाज और पर्थ टेस्ट में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल की कप्तानी और धांसू प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिला दी. मैच के बाद हेड से जब पूछा गया कि उन्हें कौन सा भारतीय गेंदबाज सबसे खतरनाक दिखता है तो इसपर उन्होंने कहा कि बुमराह का सामना करना नामुमकिन है. 

बुमराह को खेलना बेहद मुश्किल है: हेड

हेड ने कहा कि बुमराह का सामना करना काफी चैलेंजिंग होता है. वो हमेशा क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में आगे रहते हैं. हेड ने बुमराह को टीम का सबसे धाकड़ खिलाड़ी बताया. फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान हेड ने कहा कि उनका सामना करना बेहद मुश्किल है. आपको लगता है कि आप उनसे एक कदम आगे हो लेकिन असल में वो आपसे आगे रहते हैं. चाहे कोई भी फॉर्मेट हो, वो शानदार हैं. वो भारत के एक्स फैक्टर हैं. बुमराह जब भी खेलते हैं वो हमेशा कमाल दिखाते हैं.

हेड ने आगे कहा कि कई बार आपको अहम मैचों में बड़े खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में मुझे लगता है कि वो भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. समर में वो काफी खतरनाक होने वाले हैं. 

मैच की बाद क्या बोले बुमराह


भारत को अपनी कप्तानी में पहली टेस्ट जीत दिलाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, इस शुरुआत से मैं काफी खुश हूं और शुरुआत में हम पर्थ में अंडर प्रेशर थे. लेकिन जिस तरह से हमने उसका जवाब दिया. उससे मुझे टीम पर काफी गर्व है. हमने साल 2018 में भी यहां खेला था. लेकिन इस बार विकेट थोड़ा सॉफ्ट था और कम मसालेदार था. हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे. 

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पार में 150 पर सिमट गई थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 पर समेटकर टीम इंडिया की वापसी करा दी . इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाने के साथ घोषित कर दी.  जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 238 पर समेट दिया. जिससे भारत ने 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की. दूसरी पारी में बुमराह ने भारत के लिए तीन विकेट झटके, जबकि तीन विकेट सिराज ने भी लिए. 

ये भी पढ़ें:

IPL Mega Auction 2025: पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे समेत इन खिलाड़ियों की फूटी किस्मत, नीलामी में किसी ने नहीं लगाई बोली

क्या ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं, गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच जंग? पर्थ में हार के बाद मिचेल स्टार्क ने कर दिया सबकुछ साफ, कहा- हां हमने...