विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में काफी चर्चा में हैं. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टस को कंधे मारने के कारण विवादों में छाए कोहली की स्टेडियम में हूटिंग भी हुई. इतना ही नहीं आउट होने के बाद जब कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो उस वक्त कुछ फैंस ने उन्हें अपशब्द भी कहे. उनके कुछ कमेंट पास किए, जिस पर वो भड़क गए थे और वापस मुड़कर आए और कमेंट करने वाले फैंस से उलझ गए. हालांकि टीम इंडिया ने इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत नहीं है. मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने खुद इसकी पुष्टि की है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 474 रन पर ऑलआउट करने के बाद जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब हुई थी. 51 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल आउट हो गए थे. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. कोहली जब क्रीज पर आए, तब उन्हें काफी बू किया गया था. उनकी काफी हूटिंग की गई थी.
ड्रेसिंग रूम में लौटते समय कोहली की फैंस से बहस
कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए. जब वो ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उन्हें कुछ कमेंट पास किए. पहले तो वो उन कमेंट्स को नजरअंदाज करके आगे बढ़ गए थे, मगर वो वापस मुड़े और फैंस के पास पहुंचे, जहां उनकी बहस हो गई. इसके बाद एक गार्ड कोहली को अंदर लेकर आया.
इस मामले पर स्टुअर्ट फॉक्स ने SEN radio से बात करते हुए कहा-
जब आपके फैंस खिलाड़ी के साथ काफी जुड़े हों तो आप कभी भी सहज नहीं हो पाते हैं. ऑपरेटर के तौर पर आप हमेशा देखते रहते हैं. मैं कल रात गया और विजन देखा. मैं आज सुबह सुरक्षाकर्मियों से बात कर रहा हूं. भारत की तरफ से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है. वे सहज हैं.
मुझे लगता है कि थोड़ी बहुत नोकझोंक हुई और कोहली पीछे घूमे. मुझे चिंता होगी, अगर यह वाकई अपमानजनक था और (कोई) फिजिकल कॉन्टेक्ट या दुर्व्यवहार है जो सीमा लांघ रहा है. यहीं पर हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई अच्छा व्यवहार करे. मुझे कोहली बहुत पसंद हैं. उन्होंने हमारे खेल के लिए जो किया है, वह मुझे बहुत पसंद है. मुझे हूटिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है. मुझे लगता है कि उन्हें इस राइवलरी को बनाने के लिए बधाई दी जानी चाहिए.
कोहली ने पर्थ में शतक के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत की थी, मगर बाकी पांच पारियों में वो सिर्फ 62 रन ही बना पाए.
ये भी पढ़ें
- IND vs AUS: मेलबर्न का मौसम भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के चौथे दिन कैसा रहेगा? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसको मिलेगी मदद, यहां जानिए लेटेस्ट वेदर अपडेट
- हार्दिक पंड्या 14 महीने बाद यह फॉर्मेट खेलने उतरे, पहले ही मैच में हो गया बुरा हाल, बाएं हाथ के खिलाड़ी ने बिगाड़ी वापसी
- भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ अश्विन की तरह कौन-कौन ले सकता है संन्यास, 5 बड़े खिलाडियों के नाम आए सामने