IND vs AUS : विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में आखिरी पारी समाप्त! स्कॉट बोलैंड बने 'काल', सिर्फ 6 रन पर हुए out तो खुद पर दे मारा बल्ला, देखें Video

IND vs AUS : विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में आखिरी पारी समाप्त! स्कॉट बोलैंड बने 'काल', सिर्फ 6 रन पर हुए out तो खुद पर दे मारा बल्ला, देखें Video
विराट कोहली और स्कॉट बोलैंड

Story Highlights:

IND vs AUS : विराट कोहली को बोलैंड ने किया आउट

IND vs AUS : विराट कोहली सिर्फ 6 रन बना सके

IND vs AUS : विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया से विदाई

IND vs AUS, Virat Kohli Farewell : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी के मैदान में जारी है. जिसमें जसप्रीत बुमराह के अस्पताल जाने के बाद कप्तानी करने वाले विराट कोहली से सभी फैंस को बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन विराट कोहली का काल बनकर स्कॉट बोलैंड सामने आए और उन्होंने दूसरी पारी में एक बार फिर से कोहली को आउट साइड ऑफ स्टंप के बाहर फंसाया तो स्लिप में स्मिथ को कैच देने के बाद विराट काफी झल्ला गए. अब माना जा रहा है कि 36 साल के हो चुके विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई मैदान में आखिरी टेस्ट पारी खेल ली और फिर वह कभी नजर नहीं आएंगे. 

आख़िरी पारी में भी फ्लॉप रहे कोहली 


कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो पारी के 14वें ओवर में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करने आए. बोलैंड ने ओवर की पहली ही गेंद आउट साइड ऑफ स्टंप के तरफ फेंकी तो कोहली खुद को रोक नहीं सके और स्लिप में आसान सा कैच दे बैठे. जिससे कोहली 12 गेंद में 6 रन बनाकर चलते बने. जबकि बोलैंड ने इस सीरीज में कोहली का पांचवीं बार शिकार किया, जबकि वह तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं.


अब कोहली का ऑस्ट्रेलिया आना मुश्किल 


अब टीम इंडिया भविष्य में कम से कम दो या तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी. वहीं विराट कोहली की बात करें तो 36 साल का ये बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुका है और इनके साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की आशंका जताई जा रही है. जबकि टीम इंडिया अब कम से कम तीन या चार साल बाद 2029 में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दौरा करेगी. इस लिहाज से माना जा रहा है कि उस टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा विराट कोहली नहीं होंगे और उनका ऑस्ट्रेलियाई मैदानों में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने का सिलसिला समाप्त हो गया है. कोहली अभी तक भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :-