स्टीव स्मिथ को अपनों ने डुबाया, ऑस्ट्रेलियाई फैंस की इस हरकत से हुए OUT, सिडनी में हुआ गजब का ड्रामा, माइकल वॉन ने लिए मजे, कहा - स्विच ऑफ...VIDEO

स्टीव स्मिथ को अपनों ने डुबाया, ऑस्ट्रेलियाई फैंस की इस हरकत से हुए OUT, सिडनी में हुआ गजब का ड्रामा, माइकल वॉन ने लिए मजे, कहा - स्विच ऑफ...VIDEO
सिडनी टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ

Story Highlights:

IND vs AUS : सिडनी में स्टीव स्मिथ के आउट होने पर बवाल

IND vs AUS : फैन के हरकत से शिकार बने स्मिथ

IND vs AUS : माइकल वॉन ने उड़ाया मजाक

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में एक से बढ़कर ड्रामा देखने को मिल रहा है. सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत में जहां जसप्रीत बुमराह का सैम कोंस्टस के साथ पंगा हुआ. वहीं इसके बाद सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ के अपनों ने कुछ ऐसा किया कि उन्हें मैदान से आउट होकर बाहर जाना पड़ गया. स्मिथ के आउट होने में शामिल इसी घटना का वीडियो अब सामने आया है. 

स्टीव स्मिथ का फैन ने ध्यान किया भंग 


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जब 96 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. उस समय स्टीव स्मिथ डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे. तभी पारी के 28वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा का सामना करने के लिए स्मिथ तैयार हो रहे थे. इस दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई फैन साइट स्क्रीन के पास खड़ा होकर चलने लगा तो स्मिथ उसे बैठने का इशारा करने लगा. इस घटना से स्मिथ का फोकस भंग हो गया और अगली ही गेंद पर वह कैच देकर चलते बने. जिससे स्मिथ के आउट होने के पीछे फैंस का हाथ माना गया. 

माइकल वॉन ने क्या कहा ?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने स्मिथ के आउट होने के बाद मजे लेते हुए फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा, 

ये सब अचानक से हुआ और आप स्टीव स्मिथ के रिएक्शन से बता सकते हैं कि शायद उनके फोकस में कमी आ गई थी. मुझे लगता है कि वह बस ध्यान भटका रहा था. इससे स्मिथ अपना बैलेंस खो बैठे. 

181 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया 


वहीं स्मिथ की बात करें तो वह 57 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 33 रन बनाकर चलते बने. जबकि ऑस्ट्रेलियाई पारी स्मिथ के विकेट के बाद संभल नहीं सकी और 181 रन पर सिमट गई. भारत के लिए तीन-तीन विकेट प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने झटके जबकि दो विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. पहली पारी में 185 रन बनाने वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले चार रन से आगे रही. 

ये भी पढ़ें :-