IND vs AUS : विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले रिकी पोंटिंग ने कसा तंज, कहा - 5 साल में सिर्फ दो शतक...

IND vs AUS : विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले रिकी पोंटिंग ने कसा तंज, कहा - 5 साल में सिर्फ दो शतक...
विराट कोहली और रिकी पोंटिंग

Highlights:

IND vs AUS : विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जड़े 6 टेस्ट शतक

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने कोहली पर कही बड़ी बात

IND vs AUS, Virat Kohli : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा सहित विराट कोहली की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है. अपने घर में बांग्लादेश और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया. 

रिकी पोंटिंग ने कोहली पर क्या कहा ?

ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में विराट कोहली को लेकर कहा, 

मैंने विराट कोहली का एक आंकडा देखा, जिसमें लिखा था कि उन्होंने पिछले पांच साल में सिर्फ दो या तीन टेस्ट शतक ही जमाए हैं. लेकिन ये मुझे सही नहीं लगा और अगर सही है तो फिर ये चिंता का विषय है. क्योंकि कोई भी टॉप आर्डर का बल्लेबाज ऐसा नहीं है, जिसने पिछले पांच साल में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दो शतक ही लगाए हों. 


रिकी पोंटिंग ने आगे विराट कोहली के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर कहा, 

कोहली को लेकर मैंने पहले ही कहा है कि आप इस गेम के महान खिलाड़ियों पर कभी सवाल नहीं उठा सकते हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी पसंद आता है. उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा है. अगर उनके लिए इसे बदलने का समय है तो वो यही सीरीज है. इसलिए मुझे विराट को पहले गेम में रन बनाते देखने से कोई आश्चर्य नहीं होगा. 

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन 


विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वह साल 2011 से लेकर साल 2020 तक कुल 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 1352 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका ऑस्ट्रेलिया में 54.08 का शानदार औसत दर्ज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में कोहली अभी तक छह शतक भी लगा चुके हैं. इस लिहाज से कोहली का बल्ला अगर एक बार और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर चलता है तो टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जीतने कोई नहीं रोक सकेगा. कोहली अब 22 नवंबर को पर्थ के मैदान में पहला टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें