Virat Kohli Bad Form : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पर्थ के मैदान में शानदार शतक ठोका. हालांकि इसके अलावा कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुछ ख़ास नहीं कर सके और पांच मैचों में कुल 190 रन ही बना सके. ऐसे में कोहली को उनकी खराब फॉर्म से पार पाने के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी सलाह दी.
विराट पर पोंटिंग ने क्या कहा ?
विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत में कहा,
अगर विराट के साथ चैलेंज को देखें तो आपको पता चलेगा कि वह जितनी अधिक मेहनत कर रहा है उतना ही उसके लिए वास्तव में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जा रहा है. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप बल्लेबाजी में जितनी अधिक मेहनत करते हैं, आपको उतनी ही कम सफलता मिलती है.
रिकी पोंटिंग ने आगे अपने साथ होने वाले अनुभव को साझा करते हुए कहा,
एक समय ऐसा आया, जब मैंने रन बनाने के बजाए आउट होने के बारे में ज्यादा सोचना शुरू कर दिया था. ये अजीब लगता है लेकिन ऐसा ही था. मैं इतना परफेक्ट बनने की कोशिश कर रहा था कि सही उदाहरण पेश कर सकूं और अपनी टीम की जरूरत के हिसाब से खेल सकूं. लेकिन जब मैं अपना बेस्ट दे रहा था तो मैं इनमें से किसी के बारे में नहीं सोच रहा था.
विराट कोहली को लेना होगा ब्रेक
विराट कोहली ने साल 2022 के इंग्लैंड दौरे के बाद 42 दिन का ब्रेक लिया था. इस ब्रेक के दौरान बल्ला छुआ तक नहीं था. रिकी पोंटिंग ने इसी तरह का ब्रेक कोहली को फिर से लेने की सलाह देते हुए कहा,
सिर्फ एक ब्रेक (क्रिकेट से दूर जाकर) ही ऐसी चीज है, जिससे उनको मदद मिल सकती है. उन्हें (अतीत में) एक मानसिक ब्रेक मिला था, जब वे कुछ समय के लिए दूर चले गए थे और फिर वापस आए और खेल के प्रति फिर से प्यार पाया. अब फिर से लगता है कि उनके अंदर खेल के प्रति प्यार नहीं रहा तो वह इसे एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें बस कुछ समय के लिए आराम करने की ज़रूरत है.
ये भी पढ़ें: