IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है. इसको लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां जमकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सभी फैंस इनकी नजरें हैं. कोहली का बल्ला हाल ही में घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खामोश रहा था. जिसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह से जब सवाल किया गया तो उनकी बोलती बंद हो गई और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
जसप्रीत बुमराह ने कोहली पर क्या कहा ?
विराट कोहली को लेकर पर्थ टेस्ट मैच से पहले किए गए सवाल पर प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने कहा,
मैंने विराट कोहली की कप्तानी के अंडर टेस्ट डेब्यू किया और वो टीम में एक लीडर की तरह हैं. हमारे लिए वो महान खिलाड़ियों में से एक हैं और सबसे अधिक प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं. मैं उनको लेकर जिंक्स नहीं करना चाहता लेकिन वह नेट्स में काफी शानदार नजर आ रहे थे.
साल 2020 से टेस्ट में खामोश कोहली का बल्ला
विराट कोहली की बात करें तो साल 2020 से टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म शानदार नहीं चल रही है. पिछले चार सालों में कोहली अभी तक 34 टेस्ट मैच में 31 की औसत से 1838 रन बना चुके हैं. जबकि घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के सामने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस का स्कोर बना सके थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोहली का बल्ला हमेशा गरजा पर उनके नाम 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 1352 रन दर्ज हैं. अब सभी भारतीय फैंस को कोहली से पर्थ के मैदान में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें :-