जडेजा और कोहली के ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विवाद पर बीच में कूदे इंग्लैंड के माइकल वॉन, कहा - उसने जो किया वो नाटक...

जडेजा और कोहली के ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विवाद पर बीच में कूदे इंग्लैंड के माइकल वॉन, कहा - उसने जो किया वो नाटक...
रवीन्द्र जडेजा

Highlights:

IND vs AUS : 26 दिसंबर से होगा मेलबर्न टेस्ट

IND vs AUS : भारतीय खिलाड़ियों का मीडिया से पंगा

IND vs AUS : माइकल वॉन ने लिए मजे

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाडियों ने मेलबर्न के मैदान में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान ही टीम इंडिया जब मेलबर्न के मैदान में पहले दिन अभ्यास करने पहुंची तो रवींद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ पंगा हो गया था. इतना ही नहीं इससे पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली का भी ऑस्ट्रेलियन मीडिया के साथ विवाद हो गया था. जिस पर अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया. 

जडेजा, सिराज और कोहली का मीडिया से क्या हुआ पंगा ?


दरअसल, टीम इंडिया जबसे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई है. तबसे मैदान के अंदर और बाहर भारतीय खिलाडियों की जंग जारी है. एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच जहां पंगा हो गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडया ने सिराज को निशाना बनाया था. जबकि मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से फोटो और विडियो बनाने के चलते विराट कोहली उलझ गए थे. जबकि इसके बाद मेलबर्न के मैदान में पहले दिन अभ्यास करने के बाद रवीन्द्र जडेजा ने जब ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के सवाल का जवाब नहीं दिया तो काफी हंगामा खड़ा हो गया था. इन्हीं सब मुद्दों पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के माइकल वॉन ने चैनल 7 से बातचीत में कहा, 

भारत एक पावरहाउस हैऔर वो स्पष्ट रूप से सोचते हैं कि हवाई अड्डे पर कैमरे लगाना और परिवार को फिल्माना एक कदम आगे की बात है. ये उनकी प्रतिक्रिया का तरीका है. ये मेरे लिए और अधिक नाटक को जोड़ता है.


वहीं जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस को लेकर कहा,

वैसे कई AI सिस्टम मौजूद हैं, जिनका उपयोग आप हिंदी को ऑस्ट्रेलियाई भाषा में अनुवाद के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर वे अंग्रेजी में बात करने के लिए तैयार नहीं है. बस इसे सिस्टम में डाले और ये ऑस्ट्रेलियाई अंग्रेजी के रूप में सामने आयेगा. बस आप जडेजा को कोट करे और देखें कि AI में क्या आता है. ये हुबहू वैसा नहीं होगा लेकिन काफी मजेदार होगा. 


माइकल वॉन ने आगे भारतीय मैनजर के भी मजे लिए, जिन्होंने कहा था कि उसे बस पकड़नी है. वॉन ने कहा, 

मुझे सीरीज के दौरान थोड़ा मसाला पसंद है. सिराज बनाम ट्रेविस हेड भी मजेदार था और जडेजा ने जो किया. मुझे भारतीय टीम का प्रेस ऑफिसर भी काफी पसंद आया. वह जब यूके में था, तब भी हमारे उसके साथ कुछ मुद्दे रहे थे. मुझे बस जानना है कि वह प्रेस से कैसे निपटता है. वो कहता है कि खिलाड़ी को बस पकड़नी है, मुझे नहीं लगता कि उनके पास बस है. उनके पास बहुत अच्छी कारें हैं. 

ये भी पढ़ें:

Champions Trophy Schedule : चैंपियंस ट्रॉफी के सभी 15 मैचों का पूरा शेड्यूल ये रहा, लेकिन इन 3 दिनों का गणित समझना सबसे ज्यादा जरूरी है

Champions Trophy Schedule : फाइनल लाहौर में होगा या दुबई में? जानिए कब लगेगी इस बात पर मुहर