Virat Kohli- Sam Konstas Fight: विराट कोहली और सैम कोंस्‍टस मेलबर्न टेस्‍ट के बाद फिर आमने-सामने, कंधा मारने के बाद अब क्‍या हुआ?

Virat Kohli- Sam Konstas Fight:  विराट कोहली और सैम कोंस्‍टस मेलबर्न टेस्‍ट के बाद फिर आमने-सामने, कंधा मारने के बाद अब क्‍या हुआ?
सैम कोंस्‍टस और विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली और सैम कोंस्‍टस का मेलबर्न टेस्‍ट में पंगा हो गया था.

कोहली ने कोंस्‍टस को कंधा मारा था.

कंधा मारने के बाद कोहली पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया था.

विराट कोहली और सैम कोंस्‍टस के बीच पंगा मेलबर्न टेस्‍ट में काफी चर्चा में रहा. बॉक्सिंग टेस्‍ट में डेब्‍यू करने वाले 19 साल के कोंस्‍टस जब बैटिंग कर रहे थे, उस दौरान उन्‍हें कोहली ने कंधा मार दिया, जिस पर बवाल खड़ा हो गया था. कोहली की काफी  आलोचना भी हुई. इतना ही नहीं आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया. कोहली और कोंस्‍टस के बीच हुए इस पंगे ने मेलबर्न टेस्‍ट का पारा चढ़ा दिया है. इसके बाद पूरे मुकाबले में मैदान में और कमेंट्री बॉक्‍स में भी कंधे की चर्चा हुई. मेलबर्न टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद कोहली और कोंस्‍टस एक बार फिर आमने सामने हुए. 

मैच के बाद क्‍या हुआ? 

मैच के बाद कोंस्‍टस और कोहली ने मैदान पर हुए पंगे को भुलाकर एक दूसरे से हाथ मिलाया. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कोहली ने कोंस्‍टस को जीत की बधाई दी. कोहली की इस मैच के दौरान काफी आलोचना हुई. उनके बल्‍ले से रन भी नहीं निकल रहे हैं और दूसरी  बार इस मैच के दौरान उनके पंगे भी काफी हुए. मेलबर्न में पहली पारी में 36 रन पर आउट होने के बाद वो फैंस से भी उलझ गए थे.

दरअसल  आउट होने के बाद जब कोहली ड्रेसिंग रूम में  लौट रहे थे, तब ऑस्‍ट्रेलियाई फैंस ने उनकी हूटिंग की. उनकी तरफ कमेंट पास किए. पहले तो कोहली ने फैंस के कमेंट को नजरअंदाज करके आगे बढ़ गए, मगर वो लौटकर आए और फैंस से भिड़ गए. मामला बिगड़ता देख एक गार्ड ने उन्‍हें अंदर लेकर गया. बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में कोहली ने 36 रन और 5 रन बनाए. वहीं सैम कोंस्‍टस की बात करें तो उन्‍होंने अपने डेब्‍यू मैच की पहली पारी में 60 रन और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: 

कोहली अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं, उन्होंने खुद को...एक ही अंदाज में बार- बार आउट होने वाले विराट पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा