'उसे कुछ नहीं पता', विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी को चिढ़ाया, बुमराह की गेंद पर लिए मजे

'उसे कुछ नहीं पता', विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी को चिढ़ाया, बुमराह की गेंद पर लिए मजे
बुमराह के साथ उस्‍मान ख्‍वाजा के विकेट का जश्‍न मनाते कोहली

Highlights:

नाथन मैक्स्वीने ने 17वीं गेंद पर अपना खाता खोला

एडिलेड टेस्‍ट उनके करियर का दूसरा टेस्‍ट मैच है

टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्‍ट में पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 180 रन बनाए. मिचेल स्‍टार्क ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से भारतीय बैटिंग लाइन अप को तबाह कर दिया. उन्‍होंने 48 रन पर छह विकेट लिए. भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 42 रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए. भारत के 180 रन पर सिमटने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी. उस्‍मान ख्‍वाजा और नाथन  मैक्स्वीने ने ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का आगाज किया,  मगर भारत के स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ख्‍वाजा को 13 रन पर आउट  कर दिया.

पहला विकेट जल्‍दी गंवाने के बाद मार्नस लाबुशेन मैक्‍स्‍वीने का साथ देने क्रीज पर आए और वो भी बुमराह के सामने संघर्ष करते नजर आए. बुमराह ने उन्‍हें कई बार बीट किया. विराट कोहली ने भी उन पर दबाव बनाने की कोशिश की. उन्‍होंने लाबुशेन को ट्रोल करते हुए कहा- 

'उसे कुछ पता नहीं चला' 

कोहली के ये शब्‍द स्‍टंप माइक में रिकॉर्ड हो गए.  कोहली ने करियर का दूसरा ही मैच रहे नाथन मैक्स्वीने केभी  मजे लिए. मैक्स्वीने मोहम्‍मद सिराज की गेंदों पर संघर्ष कर रहे थे. सिराज के चौथे ओवर की चौथी गेंद की है. उनके थाई पैड पर अंदरुनी किनारा लगा और गेंद बैकवर्ड स्‍क्‍वॉयर लेग की तरफ चली गई, जहां फील्‍डर मौजदू था और इस गेंद पर फील्‍डर ने  मैक्स्वीने को सिंगल तक का मौका नहीं दिया. इसके बाद कोहली ने निशाना साधा. 

 

17वीं गेंद पर खुला खाता

मैक्स्वीने ने 17वीं गेंद पर अपना खाता खोला. उन्‍होंने सिराज की गेंद पर सिंगल लिया. हालांकि इस गेंद पर ख्‍वाजा मुश्किल में फंस गए थे. बैकवर्ड पॉइंट्स से रवींद्र जडेजा ने डायरेक्‍ट हिट किया, मगर तब तक ख्‍वाजा अंदर पहुंच गए थे. 

खाता खोलने के बाद तीसरी गेंद पर मैकस्विनी को जीवनदान मिला. बुमराह की गेंद पर पंत और रोहित शर्मा से उनका कैच छूट गया. 12वें ओवर में भी कोहली ने  मैक्स्वीने को कुछ कहा

ऑस्‍ट्रेलिया  को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने ओपनर उस्‍मान ख्‍वाजा को आउट करके दिया. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने ख्‍वाजा को 13 रन के स्‍कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. मैक्स्वीने ने इस सीरीज के पहले टेस्‍ट में ही इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था. पर्थ टेस्‍ट में पहली पारी में उन्‍होंने 10 रन और दूसरी पारी में जीरो बनाए थे. 

ये भी पढ़ें