Virat Kohli : विराट कोहली ने लगाया ऐसा झन्नाटेदार सिक्स, पर्थ के मैदान का सिक्योरिटी गार्ड हुआ इंजर्ड, सिर पर लगी गेंद, दोनों हाथों से... Video

Virat Kohli : विराट कोहली ने लगाया ऐसा झन्नाटेदार सिक्स, पर्थ के मैदान का सिक्योरिटी गार्ड हुआ इंजर्ड, सिर पर लगी गेंद, दोनों हाथों से... Video
पर्थ में सिक्स लगाने के दौरान विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli Six Injured Security Guard : विराट कोहली के सिक्स से इंजर्ड गार्ड

Virat Kohli Six Injured Security Guard : गार्ड के सिर पर लगी बॉल

Virat Kohli Six Injured Security Guard : भारत की बढ़त 400 के पास

Virat Kohli Six Injured Security Guard : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने अपनी एक शॉट से ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटी गार्ड को इंजर्ड कर दिया. कोहली ने ऑफ साइड की दिशा में शानदार सिक्स लगाया. इस पर बाउंड्री लाइन के बाहर बैठे गार्ड के सिर पर बॉल लगी. हालांकि गार्ड इतना अधिक इंजर्ड नहीं हुआ कि उसे अस्पताल ले  जाना पड़ा. लेकिन वह दोनों हाथ से अपना सिर पकड़े जरूर नजर आया. 

विराट कोहली के सिक्स से इंजर्ड हुआ गार्ड 


दरअसल, टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 101वें ओवर में मिचेल स्टार्क की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने ऑफ साइड की दिशा में कट शॉट से बेहतरीन छक्का लगाया. इस दौरान फैंस की तरफ अपना मुंह करके सिक्योरिटी गार्ड कुर्सी पर बैठा हुआ था. कोहली के शॉट की गेंद सीधा उसके सिर पर जाकर लगी. इस दौरान गेंद लगते ही गार्ड दोनों हाथ से अपने सिर को सहलाने लगा. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

 

भारत ने पर्थ के मैच में कसा शिकंजा 

वहीं मैच की बात करें तो पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने 297 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के से 161 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने भी 77 रन बनाए. इसके अलावा खबर लिखे जाने तक तीन चौके और एक छक्के से विराट कोहली 47 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बना लिए थे. जिससे बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 421 रनों की मजबूत बढ़त के साथ शिकंजा कस लिया था.  
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया जमीं पर मेडन टेस्‍ट में शतक ठोक रचा इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

IND vs AUS, 1st Test, Day 3: यशस्‍वी जायसवाल के निशाने पर दोहरा शतक, पर्थ टेस्‍ट में 300 पार पहुंची टीम इंडिया की बढ़त, लंच ब्रेक तक एक विकेट पर बनाए 275 रन