Kohli vs Konstas : मेलबर्न के मैदान में पहला दिन टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस से कंधा टकराने के चलते कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा और एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़ा गया. अब ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम ने बताया कि कोहली से झगड़ा करने का उनको फायदा हुआ और इस घटना के बाद ही उनका बेस्ट वर्जन बाहर आ सका.
कोहली का कंधा सैम से टकराया
मेलबर्न के मैदान में पहले दिन पारी के दसवें ओवर के बाद विराट कोहली जब एंड चेंज करके अपनी फील्डिंग पोजीशन की तरफ जा रहे थे. तभी उनका कंधा सैम से टकराया. कोहली को इस घटना के लिए जहां बैन करने की मांग उठने लगी. वहीं मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने घटना की जांच करते हुए उनपर सिर्फ मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया. जबकि सैम कोंस्टस की इसमें गलती नहीं पाई गई.
अब विराट कोहली के साथ होने वाले झगड़े को लेकर सैम कोंस्टस ने कहा,
मैं बस इस कांटेस्ट में शामिल होने कि कोशिश कर रहा था. मैं जिसका भी सामना कर रहा था, बस उसके सामने अपना बेस्ट देना चाहता था. खेल में हीट ऑफ़ द मूमेंट ऐसी चीजें होती रहती हैं. मेरे ख्याल से इस झगड़े के बाद ही मेरा बेस्ट वर्जन निकलकर सामने आया. उम्मीद है कि अगली पारी में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा.
सैम ने बुमराह की गेंद पर बरसाए छक्के
वहीं सैम कोंस्टस की बात करें तो विराट कोहली से झगड़े के बावजूद उन्होंने अटैकिंग बल्लेबाजी जारी रखी और 65 गेंद में 60 रन बनाए जबकि इस दौरान बुमराह के सामने दो छक्के भी लगाए. जिससे टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की बॉल पर दो सिक्स लगाने वाले सैम अब जोस बटलर के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अब सैम भारत के सामने दूसरी पारी में भी धमाकेदार शुरुआत करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-