Virat Kohli vs Sam Konstas : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली का सैम कोंस्टस के साथ पंगा हो गया. कोहली ने मैदान में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम को कंधा मारा. इसके लिए कोहली को पहले दिन के बाद सजा मिली और उनपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया जबकि एक डिमेरिटी अंक भी दिया गया. इस तरह कोहली और सैम के बीच कंधा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे अब इरफ़ान पठान ने सैम के गुरु यानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन को कंधा मारकर फिर से जीवित कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इरफ़ान ने शेन वॉट्सन को मारा कंधा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान स्टार स्पोर्ट्स कबड्डी को भी प्रमोट कर रहा है. ऐसे में कबड्डी के प्रमोशनल इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और इरफ़ान पठान आमने-सामने आए. तभी इरफ़ान पठान ने कहा कि ऐसे तो मेरी और शेन की कभी मैदान में इतनी नोकझोक हुई नहीं है लेकिन अब उनको मेरे कंधे के टैकल से बचना होगा. इतना कहकर इरफ़ान पठान मजाक में शेन वॉटसन के कंधा मारते हैं और ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सैम की मदद कर चुके हैं वॉट्सन
वहीं सैम कोंस्टस की बात करें तो जब वह अपने बांग्लादेशी कोच ताहमिद इस्लाम के साथ क्रिकेट सीख रहे थे. उस दौरान शेन वॉट्सन ने भी उनकी बैटिंग सुधारने में काफी मदद की है. अब इरफ़ान पठान ने ठंडे बस्ते में पड़ने वाले कोहली और कोंस्टस के विवाद में सैम के गुरु के कंधा मारकर इसे फिर से नया आयाम दे दिया है.
ये भी पढ़ें :-