IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में जारी है. इसके पहले दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास के साथ पंगा हो गया. जिसके लिए उनको सजा भी मिल चुकी है. अब कोहली और सैम के विवाद पर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया.
कोहली और सैम के बीच क्या हुआ ?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिवर्स शॉट से सिक्स लगाकर मेलबर्न के मैदान में आए सभी फैंस का दिल जीता. इसके बाद भी जब वह अटैकिंग बल्लेबाजी कर रहे थे तो पारी के दसवें ओवर में विराट कोहली के साथ एक पंगा हो गया. विराट कोहली ओवर की समाप्ति के बाद एंड चेंजिंग के दौरान सैम से टकराए और उनका कंधा सैम के लग गया. इस पर दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई तो उस्मान ख्वाजा बीच बचाव में आए. कोहली की इसी घटना ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा और उनको बैन करने की मांग उठने लगी.
अभिषेक नायर ने क्या कहा ?
मेलबर्न के मैदान में पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद विराट कोहली को मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने सजा सुनाई और उनपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया. जबकि एक डिमेरिट अंक भी दिया गया. वहीं सैम को कोई सजा नहीं मिली. इसी मामले पर टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि कोहली और कोंस्टास के बीच क्या हुआ. जब आप कोई खेल खेलते हैं, तो मैदान के अंदर हीट ऑफ़ डी मूमेंटी में ऐसी चीजें होती रहती हैं.
वहीं मैच की बात करें तो डेब्यू करने वाले सैम ने 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ (68 रन नाबाद) ने भी फिफ्टी जड़ी. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक छह विकेट पर 311 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-