Ravi Shastri on Kohli vs Konstas : भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टस के बीच पंगा चर्चा का विषय रहा. इसके अलावा सैम कोंस्टस सिडनी टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह से भी भिड़ गए थे. अब कोहली और बुमराह से टेस्ट क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में पंगा करने वाले सैम कोंस्टस को अब रवि शास्त्री ने बड़ी सलाह दे डाली.
रवि शास्त्री ने सैम के लिए क्या कहा ?
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में सैम कोंस्टस को लेकर कहा,
मुझे लगता है कि वो युवा है तो उसके अंदर उत्साह था. वो गर्म टिन की छत पर बैठी बिल्ली की तरह थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही वह अपनी पहचान बताना चाहते थे.
रवि शास्त्री ने सैम को लेकर आगे कहा,
टेस्ट सीरीज के दौरान बहुत सारी बातें चल रही थी कि कोई है जो विरोधी टीम पर अटैक करेगा. वह अपनी इसी बात पर अमल करना चाहते थे और उन्होंने ऐसा ही किया. मेलबर्न में उन्होंने भारत को परेशान कर दिया. लेकिन मेरी सलाह है कि 'तुममें प्रतिभा है, तुम्हारा फोकस किसी और चीज से ज्यादा रन बनाने पर होना चाहिए. तुम्हे अपनी ताकत पर ध्यान देना चाहिए और जिस तरह से खेलना चाहते हो, उस तरह से खेलना चाहिए
श्रीलंका दौरे पर जाएंगे सैम कोंस्टस
भारत के खिलाफ सैम कोंस्टस ने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाया और दो बड़े छक्के लगाए. जबकि इसके बाद विराट कोहली ने उनको कंधा भी मारा, जिसके लिए कोहली को आईसीसी ने सजा दी थी. सैम ने करियर की पहली पारी में 60 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद वह बल्ले से कम और मैदान में बाकी हरकतों से ज्यादा चर्चा में रहे. सैम कोंस्टस अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ पहले विदेशी दौरे पर श्रीलंका रवाना होंगे. शास्त्री ने उनके श्रीलंका जाने पर कहा,
मेरे हिसाब से श्रीलंका का दौरा कई मायनों में उनके लिए मददगार होगा. ऑस्ट्रेलिया से बाहर निकलना, विदेशों में खेलना और फिर कई अन्य चीजें सीखना तथा मैय्चोर होने में भी उनकी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने