IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद से विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर खामोश पड़ गया है. टेस्ट क्रिकेट में पिछले काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चलने वाले विराट कोहली को लेकर अब मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी भविष्यवाणी की है. शास्त्री का अब भी मानना है कि कोहली और स्मिथ आने वाले टेस्ट मैचों में खतरनाक साबित होंगे.
रवि शास्त्री ने क्या कहा ?
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाडी रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को लेकर कहा,
मेरे हिसाब से मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह भले ही फैब-4 की रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं. लेकिन रूट लगातार रन बना रहे हैं और विलियमसन भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैरी ब्रुक पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और उनके अलावा अन्य युवा खिलाड़ी भी निकलकर सामने आए हैं. लेकिन कोहली और स्मिथ दोनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के टॉप खिलाड़ी हैं और वे खतरनाक होंगे क्योंकि रन बनाने के लिए दोनों आतुर हैं.
स्मिथ और कोहली ने जड़ा एक-एक शतक
विराट कोहली की बात करें तो वह 31.50 की औसत से तीन टेस्ट मैचों में 126 रन ही बना सके हैं. जबकि इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है. वहीं स्मिथ की बात करें तो वह तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 0, 17, 2, 101 और 4 रन की पारी खेल सके हैं. इस तरह दोनों खिलाड़ियों को लेकर शास्त्री ने आगे कहा,
स्मिथ से आपको सीखना चाहिए कि क्या करने कि जरूरत है. शुरुआत में उसे संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह रक्षात्मक तरीके से बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे. मैं विराट के लिए भी ऐसा ही सोचता हूं. अगर वह अनुशासित तरीके से बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें रन बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:
Champions Trophy Schedule : फाइनल लाहौर में होगा या दुबई में? जानिए कब लगेगी इस बात पर मुहर