विराट कोहली ने जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का पहली बार सामना किया तब वो पर्थ का मैदान था और दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबला चल रहा था. साल 2016 में बोलैंड और विराट की टक्कर हुई थी. उस दौरान पर्थ कि पिच तेज थी और विराट ने 22 गेंदों पर 21 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक बार भी एड्ज या फिर उन्होंने मात नहीं खाई. लेकिन अगली बार जब टक्कर हुई तब तीसरी गेंद पर उनके बल्ले का एड्ज लगा लेकिन वो आउट होने से बच गए.
लगातार ऑफ स्टम्प पर आउट होते आए हैं कोहली
उसी महीने कोहली और बोलैंड के बीच कुल 5 बार टक्कर हुई. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट ने 75 गेंदों पर 136 की स्ट्राइक रेट से कुल 102 रन बनाए. इसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. और विराट को बोलैंड बिल्कुल भी तंग नहीं कर पा रहे थे.
लेकिन 9 साल बाद अब पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया में ही है और बोलैंड उन्हें सबसे ज्यादा तंग कर रहे हैं. बोलैंड ने कोहली का मजाक बना दिया. हर बार ये गेंदबाज आता है और ऑफ स्टम्प की ओर गेंद डाल विकेट ले जाता है. सिडनी टेस्ट में भी बोलैंड ने विराट कोहली को दो बार फंसाया और दोनों बार वो आउट हो गए.
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बोलैंड से जब विराट को लेकर पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि हमारे पास विराट के लिए प्लान था. हमें पता है कि हमें कहां गेंद फेंकनी है. वो कई बार गेंद छोड़ते हैं और फिर खेल जाते हैं. ऐसे में जब वो आते हैं तो हम पांचवें स्टम्प पर गेंद करते हैं और फिलहाल ये काम कर रहा है.
कोहली पर हावी बोलैंड
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में कुल 10 गेंदबाजों ने कोहली को पांच या उससे ज़्यादा बार आउट किया है. सिडनी में आज पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 टेस्ट के दूसरे दिन 10वें गेंदबाज बने बोलैंड सात पारियों के भीतर ऐसा करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. 17 पारियों में कोहली को छह बार आउट करने वाले पूर्व इंग्लैंड ऑलराउंडर मोईन अली शनिवार तक बाकी आठ से बेहतर थे.