WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के WTC फाइनल जाने के लिहाज से आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण मौका है. भारत को अगर किसी अन्य टीम पर निर्भर हुए बिना WTC फाइनल में जगह बनानी है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने बाकी तीनों मुकाबले में जीत दर्ज करनी है. लेकिन बारिश और खराब मौसम के चलते अगर गाबा टेस्ट मैच बारिश से पूरी तरह धुल जाता है या फिर बराबरी पर समाप्त होता है तो टीम इंडिया फिर कैसे WTC फाइनल में जगह बनाएगी, इसके समीकरण भी सामने आ गए हैं.
गाबा टेस्ट धुला तो क्या होगा ?
दरअसल, गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन मौसम विभाग के अनुसार 88 प्रतिशत बारिश के आसार थे. ठीक हुआ भी वैसा और रोहित शर्मा के टॉस जीतने के बाद गाबा के मैदान में झमाझम बारिश आई. जिससे पहले दिन खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13.2 ओवर के खेल में 28 रन बना लिए थे. जबक चायकाल तक का खेल पूरी तरह से धुल चुका था. अब अगर ये टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ता है या फिर बराबरी पर समाप्त होता है तो टीम इंडिया कैसे WTC फाइनल पहुंचेगी.
भारत को क्या करना होगा ?
भारत को अगर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो फिर गाबा टेस्ट मैच बराबरी समाप्त होने के बाद बाकी के दो टेस्ट मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. जबकि इसके बाद फिर श्रीलंका के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया दोनों मैच जीत भी लेती है तो वह बाहर रहने वाली है. क्योंकि बीच में साउथ अफ्रीका ने मजबूत दावा पेश किया है.
साउथ अफ्रीका को क्या करना होगा ?
साउथ अफ्रीकी टीम इस समय WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. साउथ अफ्रीका को अगर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में से सिर्फ एक मुकाबला जीतना होगा. लेकिन साउथ अफ्रीका ने दोनों मैच जीते तो भी वह फाइनल खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-