Jaiswal trolls Starc: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे और पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक गेंदबाजी की और अकेले दम पर आधी टीम को आउट कर दिया. बुमराह ने कुल 5 विकेट लिए. वहीं हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने भी तीन और दो विकेट लिए. इस तह भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया के पास 46 रन की लीड थी.
पर्थ की पिच पर पहली पारी में गेंदबाजों का जलवा रहा. क्योंकि एक तरफ जहां टीम 150 रन पर ढेर हो गई. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 104 रन ही बना पाई. लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों के लिए विकेट अच्छी हो चुकी है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दी है और दोनों ने मिलकर स्कोर को 172 रन तक पहुंचा दिया है. इस दौरान भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा है.
स्टार्क से भिड़े जायसवाल
बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क काफी तेजी से गेंद फेंक रहे थे. ऐसे में जायसवाल ने स्टार्क के मजे लिए और उन्हें ट्रोल कर दिया. जायसवाल ने कहा कि, तुम काफी ज्यादा धीमे फेंक रहे हो. बता दें कि इससे पहले जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब मिचेल स्टार्क ने हर्षित राणा की गेंद खेलने के दौरान कहा था कि, मैं तुमसे तेज हूं.
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी
बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 218 रन की लीड ले ली है. दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के 172 रन ठोक दिए हैं. जायसवाल शतक से सिर्फ 10 रन दूर हैं. वहीं राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राहुल- जायसवाल ने रचा इतिहास
बता दें कि राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की. इसका नतीजा ये रहा कि दोनों ने अब पर्थ के मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी कर दी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के नाम था जिनके बीच चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई थी. दोनों ने साल 2018 में ये साझेदारी की थी.
ये भी पढ़ें: