INDvsBAN: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, 22 महीने बाद इस धुरंधर खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री, देखिए प्लेइंग इलेवन

INDvsBAN: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, 22 महीने बाद इस धुरंधर खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री, देखिए प्लेइंग इलेवन

भारत और बांग्लादेश के बीच चटोग्राम में पहला टेस्ट हो रहा है. इसमें भारत ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में भारत ने तीन स्पिनर्स और दो पेसर्स के साथ उतरने का फैसला किया. इसके चलते आर अश्विन और अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव को स्पिन विभाग का जिम्मा दिया गया है. कुलदीप करीब 22 महीने बाद भारत के लिए टेस्ट खेल रहे हैं. वे आखिरी बार फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले थे. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को दी गई है.

 

बांग्लादेश ने भी इस टेस्ट में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है. तेज गेंदबाज तस्किन अहमद को रेस्ट दिया गया है. बांग्लादेश ने इस मुकाबले से बाएं हाथ के बल्लेबाज जाकिर हसन को डेब्यू कराया है. उन्होंने तमीम इकबाल की जगह ली है जो चोटिल चल रहे हैं. 24 साल का यह खिलाड़ी जोरदार फॉर्म में रहा है. उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में 173 रन की पारी खेली थी. 

 

 

टॉस जीतकर राहुल क्या बोले

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट अच्छा है और पहले बैटिंग कर स्कोरबोर्ड पर रन टांगना चाहते हैं. बाद में विकेट लेने के लिए फुटमार्क का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि टीम में कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन इससे दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. कुलदीप यादव खेल रहा है तो तीन स्पिनर रहेंगे और उमेश व सिराज के रूप में दो पेसर होंगे.

 

 

शाकिब ने क्या बताया

वहीं बांग्लादेशी कप्तान शाकिब ने कहा कि टॉस जीतने पर वे भी पहले बैटिंग ही करते लेकिन अब जल्दी-जल्दी से विकेट लेने की कोशिश करेंगे. करीब पांच महीने बाद टीम टेस्ट खेल रही है तो थोड़ा मुश्किल है लेकिन तैयारी अच्छी की है. उन्होंने कहा कि टीम दो सीमर और तीन स्पिनर के साथ ही खेल रही है.

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, जाकिर हसन, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम,खालिद अहमद और इबादत हुसैन.