भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान तीसरे दिन अपने बर्ताव को लेकर निशाने पर आ गए. निशाना बनने की वजह उनकी बैटिंग या फील्डिंग नहीं बल्कि स्लेजिंग बनी. दरअसल विराट कोहली ने टेस्ट के दौरान जॉनी बेयरस्टो को स्लेज किया था. इसके बाद इंग्लिश खिलाड़ी ने तूफानी खेल दिखाते हुए शतक ठोक दिया. कोहली के स्लेज करने से पहले बेयरस्टो सुस्त बैटिंग कर रहे थे और कई बार आउट होते-होते बचे. लेकिन कोहली के छेड़ते ही उनका खेल बदल गया.
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मसले पर ट्वीट किया और कोहली को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि कोहली की स्लेजिंग के चलते बेयरस्टो पुजारा से पंत बन गए. उन्होंने ट्वीट किया, कोहली के स्लेज करने से पहले जॉनी बेयरस्टो की स्ट्राइक रेट- 21. स्लेजिंग के बाद- 150. पुजारा की तरह खेल रहे थे, कोहली ने पंत बनवा दिया बेवजह स्लेज करके.
देखिए सहवाग का ट्वीट
बेयरस्टो ने बदले गियर
जॉनी बेयरस्टो की पारी को देखने पर वीरेंद्र सहवाग की बात बहुत हद तक सही लगती है. कोहली की स्लेजिंग से पहले इंग्लिश बल्लेबाज 61 गेंद में 13 रन बनाकर खेल रहा था. लेकिन इस घटनाक्रम के बाद उन्होंने 52 गेंद में 78 रन उड़ा दिए. फिर लगातार तीसरे टेस्ट में उन्होंने तीसरा शतक बना दिया. वे इस समय गजब की फॉर्म में है.
जबरदस्त रंग में हैं बेयरस्टो
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने काफी रन बरसाए थे और इंग्लैंड की जीत के नायक बने थे. उस सीरीज में उन्होंने टी20 स्टाइल में खेल दिखाया था और मुश्किल हालात से इंग्लैंड को निकालते हुए जीत दिलाई थी. भारत के खिलाफ टेस्ट में भी बेयरस्टो ने ऐसा ही कुछ किया. इंग्लैंड ने 83 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे तब बेन स्टोक्स के साथ मिलकर उन्होंने पारी को संभाला. फिर शतक लगाया और टीम को 200 रन के पार ले गए. उन्होंने पहली बार भारत के खिलाफ शतक बनाया.