भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट में अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है. लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जिसपर टीम इंडिया की नजर है. हम यहां जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की बात कर रहे हैं जो बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड सीरीज में तूफानी पारी खेली थी लेकिन फिलहाल भारतीय गेंदबाजों के सामने ऐसा करने में वो विफल नजर आ रहे हैं. बेयरस्टो अपनी अटैकिंग क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं लेकिन भारत के खिलाफ टेस्ट में वो धीमा खेल रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 47 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए हैं.
भारतीय गेंदबाजों में दम
बेयरस्टो की बल्लेबाजी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजों ने बड़ा बयान दे दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाला ये बल्लेबाज फिलहाल क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहा है. टीम के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि, बेयरस्टो ने इस तरह की क्वालिटी गेंदबाजी का सामना नहीं किया था. कमेंट्री के दौरान स्वान ने कहा कि, भारत के पास क्वालिटी गेंदबाजी हैं और यही कारण है कि बेयरस्टो अटैकिंग क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं.
उन्होंने कहा, "जॉनी बेयरस्टो उस खिलाड़ी की परछाई लगते हैं, जो पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी से खिलवाड़ कर रहा था. वह इस स्तर की गेंदबाजी का सामना नहीं कर रहे थे." दूसरे दिन बेयरस्टो ने बुमराह, शमी और सिराज का सामना किया था जहां उनसे सिर्फ 12 रन ही बन पाए हैं. ऐसे में अब ये देखना होगा कि बेयरस्टो इन गेंदबाजों के खिलाफ किस तरह रन बनाते हैं.