भारत और इंग्लैंड (India Vs England Birmingham Test) के बीच बर्मिंघम में जारी टेस्ट सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में जहां एक तरफ टीम इंडिया (Team India) ने अपना दबाव बना रखा है. वहीं इंग्लैंड को बचाने के लिए बारिश ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन का भी खेल बिगाड़ दिया था. इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां 73 ओवर के करीब का खेल हुआ तो दूसरे दिन करीब 39 ओवर का ही खेल हो पाया. ऐसे में सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या तीसरे दिन भी बारिश का साया बना रहेगा. जिसके चलते जानते हैं कि तीसरे दिन कैसा रहेगा बर्मिंघम के मौसम का हाल.
तीसरा दिन है काफी महत्वपूर्ण
गौरतलब है कि भारत ने बारिश के बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल 416 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरे दिन 27 ओवर ही बल्लेबाजी कर सके और उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 84 रन पर 5 विकेट खोने से अब इंग्लैंड बैकफुट पर नजर आ रही है. जिसके चलते इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
तीसरे दिन बारिश रहेगी दूर
ऐसे में तीसरे दिन के मौसम पर नजर डाले तो स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार वहां का मौसम पूरी तरह से साफ़ नजर आ रहा है और धूप खिली हुई है. जबकि एकुवेदर (accuweather) के अनुसार नजर डालें तो दोपहर के इंग्लैंड के हिसाब से दोपहर के 12 बजे करीब हल्की सी फुहार नजर आ रही है. जबकि बाकी मौसम साफ़ नजर आ रहा है. वहीं तापमान की बात करें तो न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम 20 डिग्री सेल्सियस नजर आ रहा है. इस तरह वेदर रिपोर्ट से साफ़ है कि तीसरे दिन पूरा मैच खेला जा सकता है भारत की टीम सुबह-सुबह पहले सेशन में ही इंग्लैंड की बची हुई पारी समेटना चाहेगी.