विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म की चिंता अब उनके फैंस को भी सताने लगी है. भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में जब विराट इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) से भिड़े तब बेयरस्टो ने एक वक्त यही कहा कि जब आपका बल्ला नहीं चल रहा तब शायद आपको बोलने का भी हक नहीं. इसके बाद दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़े जिसके बाद बेयरस्टो ने इसका बदला लिया और शानदार शतक जड़ा. कुछ ऐसी ही उम्मीद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी थी. गिल और विहारी के आउट होने के बाद क्रीज पर विराट आए और आते ही दो खूबसूरत कवर ड्राइव्स लगाई.
सेट हो गए थे विराट
चेतेश्वर पुजारा के साथ विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे. वो पूरी तरह क्रीज पर सेट हो गए थे. लेकिन कप्तान स्टोक्स की एक गेंद ने यहां विराट का काम तमाम कर दिया. विराट इस गेंद को खेलने के लिए आगे गए लेकिन गेंद ने अच्छा टप्पा लिया और विराट के बल्ले का किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई. लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने यहां विराट का कैच ड्रॉप कर दिया. एक समय फैंस की सांसे रुक गई लेकिन तभी स्लिप में खड़े रूट ने उनका कैच पकड़ लिया. इस तरह विराट 40 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में कुल 4 चौके लगाए.
बता दें कि कोहली छठी बार टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बने. विराट जैसे ही आउट हुए, ट्विटर पर कई यूजर्स ये कहने लगे कि विराट को एक ब्रेक की जरूरत है. विराट को अब रणजी ट्रॉफी में जाकर खेलना चाहिए.
इस पारी के बाद विराट का शतकों का इंतजार और लंबा हो गया है. 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने पिंक बॉल टेस्ट में आखिरी शतक लगाया था. तब से फैंस को उनके अगले शतक का इंतजार है. कप्तानी जाने के बाद विराट के फैंस को इंतजार था कि उनपर से दबाव कम हो जाएगा और उनके बल्ले से रन निकलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और विराट का बल्ला अब तक खामोश चल रहा है.