IND vs ENG: ऋषभ पंत की आंधी में उड़े अंग्रेज, वनडे में पहला शतक जड़ा 23 साल बाद किया ये खास कारनामा

IND vs ENG: ऋषभ पंत की आंधी में उड़े अंग्रेज, वनडे में पहला शतक जड़ा 23 साल बाद किया ये खास कारनामा

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम रहा. पंत ने 17 जुलाई 2022 को अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा और वो भी अंग्रेजों के खिलाफ उन्हीं की धरती पर. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आखिरी वनडे में आतिशी शतक ठोक टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा करवा दिया. साल 2018 में डेब्यू करने वाले पंत ने 26 वनडे मुकाबलों में 5 अर्धशतक जड़े थे लेकिन उनके बल्ले से अब तक शतक नहीं निकला था.

 

पंत का सर्वोच्च स्कोर 85 का था. तीसरे वनडे में पंत उस दौरान बल्लेबाजी के लिए जब टीम इंडिया ने 21 रन पर दो अहम विकेट गंवा दिए थे.  लेकिन पंत की बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 42.1 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना डाले. भारत ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 72 रन नबाए थे. ऐसे में टीम पर सीरीज जीत का दबाव था. जिसके बाद पंत ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि ये बल्लेबाज जब अपनी लय में होता है तो इसे रोकना नामुमकिन है.

 

23 साल बाद किया ऐसा
भारतीय विकेटकीपर के शतकों की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने वनडे में साल 1999 में शतक जड़ा था. लेकिन 23 साल बाद पंत ने शतक जड़ फिर से कमाल कर दिया. इसके अलावा एशिया के बाहर विकेटकीपर के शतकों की बात करें तो ऋषभ पंत के नाम ये 5 है. वहीं बाकी के भारतीय विकटेकीपरों ने मिलकर 5 शतक बनाए हैं.

 

पंड्या के साथ की साझेदारी
ऋषभ पंत ने 5वें विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ 133 रन की साझेदारी की. पंड्या ने भी पंत का पूरा साथ दिया और 55 गेंद पर 71 रन बनाए. पंड्या के आउट होने के बाद भी ऋषभ पंत का बल्ला नहीं रुका और लगातार हमला करते रहे. पंत ने 41वें ओवर में ही धमाल ही मचा दिया जब उन्होंने विली के ओवर में शुरुआती 5 गेंदों में 5 चौके जड़ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.