सिराज के साथ मिलकर विराट ने बनाई ये खास रणनीति, अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए जो रूट

सिराज के साथ मिलकर विराट ने बनाई ये खास रणनीति, अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए जो रूट

भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गुरूवार को इंग्लैंड (England) के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. चार गेंदों में ही दो विकेट लेकर तीसरे वनडे मुकाबले में सिराज मैदान पर छा गए. मैनचेस्टर में खेले जा रहे हैं इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे मुकाबले में सिराज बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पहले तो जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर ने बेयरस्टो का मिड ऑफ पर कैच लिया और फिर ठीक उसी ओवर में सिराज को भी आउट किया. इसके बाद आखिरी गेंद पर जो रूट भी गेंद को समझ नहीं पाए और 0 पर पवेलियन लौट गए.

 

काम आया विराट का अनुभव
रूट को आउट करने के लिए सिराज ने अलग तरह की गेंद फेंकी जिसे सीधे स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने कैच ले लिया. लेकिन इन सबके बीच पिछली गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल ओवर के बीच में विराट कोहली को सिराज के पास जाते हुए देखा गया जिसके बाद उन्होंने जाकर सिराज की कान में कुछ कहा. ऐसे में इसकी अगली ही गेंद पर रूट अपना विकेट गंवा बैठे.

 

 

 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं जेसन रॉय ने 41 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं युजवेंद्र चहल ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की टीम एक समय 12 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी.  लेकिन फिर बटलर और मोईन अली ने बीच में पारी को संभाला.