मोहम्मद सिराज ने 5 महीने बाद खेला ODI, 6 गेंदों में अंग्रेजों पर बरपाया कहर, देखिए वीडियो

मोहम्मद सिराज ने 5 महीने बाद खेला ODI, 6 गेंदों में अंग्रेजों पर बरपाया कहर, देखिए वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में धूम मचा दी. उन्होंने अपना पहला ही ओवर मेडन डाला और दो विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के विकेट लिए. वे पांच महीने बाद भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खेल रहे थे लेकिन आते ही उन्होंने अपनी काबिलियत का प्रमाण दिया. मोहम्मद सिराज इससे पहले आखिरी बार भारत के लिए वनडे में फरवरी 2022 में खेले थे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला. बुमराह पीठ में सूजन के चलते नहीं खेल पाए.

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पारी का दूसरा ओवर फेंका. पहली दो गेंदों पर उन्होंने कोई रन नहीं दिया. तीसरी गेंद ने बेयरस्टो को चौंकाया और वे मिड ऑफ के हाथों लपके गए. बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद स्ट्राइक पर थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट. उन्होंने भी दो गेंद खेली लेकिन कोई रन नहीं बना. ओवर की आखिरी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास गई. उऩ्होंने बिना गलती किए कैच लपक लिया. 

रूट फिर जीरो पर निपटे

इसके साथ ही रूट सीरीज में दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए. वे पहले वनडे में भी खाता नहीं खोल पाए थे. इसके साथ ही सिराज ने डबल विकेट मेडन के साथ बॉलिंग की शुरुआत की. उन्होंने पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी. हालांकि बाद में उनके ओवर्स में रन गए. उनके नौ ओवर में 66 रन लूटे गए.

 

ऐसा रहा है सिराज का वनडे करियर

मोहम्मद सिराज ने 2019 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. लेकिन पहले मैच में काफी महंगे रहे थे. इसके बाद फरवरी 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्हें फिर से वनडे में आजमाया गया. तीन मैच की इस सीरीज में उन्होंने पांच विकेट निकाले. सीरीज के आखिरी मुकाबले में 29 रन देकर तीन विकेट उनका वनडे में बेस्ट प्रदर्शन रहा.