भारत (India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पिछले कुछ समय से लंदन (London) में छुट्टियां मना रहे हैं. धोनी ने अपना 41वां जन्मदिन भी वहीं मनाया था. उसके अलावा वो इंग्लैंड के खिलाफ भारत के मैचों के दौरान स्टेडियम में दिखे थे. धोनी के चाहने वालों की लंदन में भी कमी नहीं हैं. वो भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो लेकिन लोगों में आज भी लोकप्रिय हैं. ऐसा ही नजारा लंदन में देखने को मिला. माही के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस उनके पीछे भागते दिखाई दिए.
माही के पीछे पड़े फैंस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां धोनी लंदन की सड़कों पर भारतीय मूल के फैंस से बचते हुए नजर आ रहे हैं. सेल्फी लेने के चक्कर में फैंस माही का सड़कों पर ही पीछा करने लगते हैं. इस वीडियो में माही का पीछा करते हुए फैंस की एक बड़ी संख्या को देखा जा सकता है.
सिक्योरिटी को भी करनी पड़ी बड़ी मशक्कत
बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. फैंस से बचकर किसी तरह धोनी अपनी कार तक पहुंच पाए और वहां से निकल पाए. वायरल वीडियो लंदन के ओवल स्टेडियम (Oval Stadium) के बाहर का बताया जा रहा है. यहां इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जो भारतीय टीम ने जीता था. इस वीडियो ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि धोनी की लोकप्रियता अभी भी उतनी ही है जितना पहले हुआ करती थी. धोनी को दुनिया के हर कोने में पसंद किया जाता है.
लंदन में कई पूर्व खिलाड़ी मना रहें हैं छुट्टियां
धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और अब केवल आईपीएल खेलते हैं लेकिन वह अभी भी भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं. एमएस के अलावा, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, सुरेश रैना और हरभजन सिंह सहित कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस समय इंग्लैंड में हैं. फैंस मौजूदा दौरे के दौरान मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.