टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश है. कोहली लगातार फेल हो रहे हैं और रन बनाने में काफी संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद विराट को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट कोहली के साथ फोटो डाली थी और उनके समर्थन को लेकर एक मैसेज पोस्ट किया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व साथी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर ये पोस्ट डाला फैंस ने तुरंत इसपर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. लेकिन इन सबके बीच टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच ने भी विराट का समर्थन किया है.
पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘तुमने क्रिकेट में जो किया है, लोग उसके सपने ही देख सकते हैं और वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं. दोस्त तुम्हारा कैरियर ऐसा रहा है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी लगता होगा कि काश वो ये कर पाते . गर्व महसूस करो और जिंदगी का मजा लो . तुम जल्दी लौटोगे .’’
जोकोविच ने किया लाइक
नोवाक जोकोविच ने केविन पीटरसन के मैसेज को देखकर उनके पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. और उनके पोस्ट को लाइक किया. जोकोविच की बात करें तो इस टेनिस स्टार ने हाल ही में तीसरी बार विंबलडन पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर जोकोविच ने ये मुकाम हासिल किया. जोकोविच का ये 7वां विंबलडन टाइटल था.
नहीं आ रहा कोहली का शतक
विराट कोहली की बात करें तो विराट 77 पारियों के बाद भी शतक नहीं लगा पाए हैं. वहीं अब तक 966 दिन बीत चुके हैं और विराट के बल्ले से शतक नहीं निकले हैं. ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला हो रहा है. फैंस को एक बार फिर विराट से उम्मीद है कि वो शतक बनाएंगे.