DSP सिराज का कमाल, बर्मिंघम में 'पंजा' खोलने वाले बने चौथे भारतीय गेंदबाज, जानिए 46 साल पहले किसने किया था ऐसा ?
IND vs ENG : बर्मिंघम के मैदान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सिराज ने कहर बरपाया और छह विकेट लेकर टीम इंडिया को राहत दिलाई.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज ने छह विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

सिराज अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बर्मिंघम के मैदान में पांच या उससे अधिक विकेट एक पारी में लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में कपिल देव से लेकर इशांत शर्मा तक का नाम शामिल है.

बर्मिंघम के मैदान में सबसे पहली बार साल 1979 में टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने पंजा खोला था. कपिल देव ने तब 146 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये थे.

कपिल देव के बाद इस लिस्ट में चेतन शर्मा का नाम जुड़ा है. चेतन शर्मा ने 58 रन देकर बर्मिंघम के मैदान में छह विकेट अपने नाम किये थे. जिससे वह इस मैदान में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे.

इशांत शर्मा के बाद इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है और उन्होंने बर्मिंघम के मैदान में 70 रन देकर छह विकेट अपने नाम किये. जिससे इस मैदान में एक पारी में छह विकेट लेने वाले चेतन शर्मा के बाद दूसरे गेंदबाज बने.

इशांत शर्मा के बाद इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है और उन्होंने बर्मिंघम के मैदान में 70 रन देकर छह विकेट अपने नाम किये. जिससे इस मैदान में एक पारी में छह विकेट लेने वाले चेतन शर्मा के बाद दूसरे गेंदबाज बने.

सिराज ने छह विकेट अपने नाम किये तो उनके अलावा इंग्लैंड में पहली बार गेंदबाजी करने आए आकाश दीप ने भी चार विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समाप्त हुयी और टीम इंडिया ने 180 रन की लीड अपने पास रखी थी.