IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए ये सात खिलाड़ी, सरफराज ही नहीं गौतम गंभीर के चहेते का भी कटा नाम
भारतीय टीम छह महीने बाद टेस्ट खेलने जा रही है और इस अवधि में स्क्वॉड में काफी बदलाव आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम से सात खिलाड़ी इंग्लैंड जाने वाली फ्लाइट में नहीं होंगे.

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. नतीजतन अब भारत के लिए आगे टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. इस वजह से वह इंग्लैंड दौरे की भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में नहीं है. विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया था. उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब गया था.

देवदत्त पडिक्कल ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के जरिए डेब्यू किया था. धर्मशाला में पहला टेस्ट खेला. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट नहीं खेल पाए तो पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में लिया गया. अभी वे अनफिट बताए जाते हैं.

हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी. दो टेस्ट खेलने को मिले लेकिन ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. नतीजतन इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिए गए. गौतम गंभीर उन पर काफी भरोसा करते हैं और उन्होंने ही अप्रत्याशित रूप से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना था.

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान हो गया. इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है. शुभमन गिल अब भारत के नए टेस्ट कप्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने आखिरी बार टेस्ट खेला था. उस दौरे से तुलना की जाए तो सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंग्लैंड दौरे की टीम इंडिया से गायब हैं. जानिए कौन-कौनसे नाम शामिल हैं.

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के बाद यह कदम उठाया था. इस वजह से आर अश्विन का नाम भी इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में नहीं है.

रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने मई के शुरुआती सप्ताह में ही यह फैसला किया था. रोहित शर्मा के लिए भी ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत खराब रहा था. ऐसे में उनके भविष्य पर संकट के बादल थे. यह सब देखते हुए रोहित शर्मा ने संन्यास का फैसला कर लिया.

सरफराज खान ने साल 2024 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया. मगर अगले दो टेस्ट में उनके रन नहीं आए. ऑस्ट्रेलिया में उन्हें खेलने को नहीं मिला. अब वे भारत की टेस्ट स्क्वॉड से ही बाहर हो गए.

तनुष कोटियन को भारतीय टेस्ट टीम में आर अश्विन के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब दिग्गज स्पिनर ने संन्यास लिया तो कोटियन को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. लेकिन अब इंग्लैंड दौरे की स्क्वॉड में उनका नाम नहीं है.