मोहम्मद सिराज हैं भारत के लकी चार्म? टीम की 5 ऐतिहासिक जीत में हर बार रहे हैं प्लेइंग 11 का हिस्सा

मोहम्मद सिराज कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं. ऐसे में अब तक भारत ने टेस्ट में जो 5 ऐतिहासिक जीत हासिल की है उसमें सिराज रहे हैं.

SportsTak

SportsTak

mohammed siraj
1/7

मोहम्मद सिराज को हमेशा भारत की जीत का पहला श्रेय नहीं मिलता, लेकिन वह धीरे-धीरे टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज बन गए हैं. धीरे धीरे उनका प्रदर्शन और बेहतर होता जा रहा है.
 

mohammed siraj
2/7

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में सिराज का प्रदर्शन कमजोर रहा. लेकिन एजबेस्टन में उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए. उन्होंने दूसरी पारी में जैक क्रॉली का विकेट लेकर सात विकेट पूरे किए. एजबेस्टन में शुभमन गिल और आकाश दीप को ज्यादा तारीफ मिली.
 

mohammed siraj
3/7

गिल ने डबल सेंचुरी और 150 रन बनाए, आकाश ने 10 विकेट लिए. लेकिन सिराज के जो रूट और बेन स्टोक्स के विकेट भी बहुत अहम थे. भारत ने एजबेस्टन में 336 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की. यह कई दशकों बाद वहां भारत की पहली जीत थी.
 

mohammed siraj
4/7

आठ टेस्ट हारने के बाद यह जीत खास थी. सिराज चार और ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे हैं. ये जीत गाबा, सेंचुरियन, केप टाउन और पर्थ में हुईं. भारत इकलौती एशियाई टीम है जिसने इन मैदानों पर जीत हासिल की.
 

mohammed siraj
5/7

सिराज का इन मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है. गाबा में उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. केप टाउन में उन्होंने 6/15 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हासिल किए.
 

mohammed siraj
6/7

सिराज ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जिम्मेदारी लेना पसंद करते हैं. उन्हें टीम के साथ इतिहास रचने का मौका बहुत अच्छा लगता है. उनका प्रदर्शन इन मौकों पर हमेशा शानदार रहा है.
 

mohammed siraj
7/7

गेंदबाजी के अलावा मोहम्मद सिराज ने फील्डिंग में भी दूसरी पारी में हैरतअंगेज कैच पकड़ा. वहीं सिराज अक्सर गेंदबाजी में जोश में रहते हैं. सिराज को कई बार बैटर्स से भिड़ते देखा गया है. ऐसे में सिराज कभी पीछ हटने से नहीं डरते.