शुभमन गिल और हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया से मिले किंग चार्ल्स, लॉर्ड्स की हार पर जताई सहानुभूति, बोले- नसीब खराब था जो...
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने 5 जुलाई को भारत की महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमों के साथ मुलाकात की. इस दौरान टीमों के सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे.

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने 5 जुलाई को भारत की महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमों के साथ मुलाकात की. इस दौरान टीमों के सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे. बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी और हॉलीवुड एक्टर इदरीस अल्बा भी इस मौके पर थे.

किंग चार्ल्स ने शाही घराने के बगीचे में भारतीय टीमों के लिए रिसेप्शन रखा. यह कार्यक्रम कॉमनवेल्थ देशों की क्रिकेट टीमों के इंग्लैंड दौरे पर स्वागत की परंपरा को जारी रखते हुए रखा गया था. किंग्स चार्ल्स कॉमनवेल्थ के प्रमुख हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के कई खिलाड़ियों से अलग-अलग मुलाकात भी की.

किंग चार्ल्स ने भारतीय पुरुष टीम से मुलाकात के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड से मिली हार पर भी बात की. उन्होंने टीम इंडिया से सहानुभूति जताई. किंग चार्ल्स ने कहा कि मोहम्मद सिराज का आउट होना वास्तव में परेशान करने वाला था. शोएब बशीर की गेंद पर सिराज ने गेंद को डिफेंड किया लेकिन वह सरकते हुए स्टंप्स से टकराई और एक बेल गिर गई जिससे इंग्लैंड को आखिरी विकेट मिल गया.

शुभमन गिल ने किंग चार्ल्स से मुलाकात के बारे में कहा, किंग ने हमसे कहा कि जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज आउट हुआ वह तब होता है जब नसीब खराब होता है. उन्होंने हमसे पूछा कि उसके बाद हम लोगों के इमोशन कैसे रहे. और हमने कहा कि हमारे लिए यह मैच दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन मैच किधर भी जा सकता था और उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में किस्मत हमारे साथ होगी.

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने कई बार इंग्लैंड का दौरा किया है लेकिर यह पहली बार है जब किंग चार्ल्स से मुलाकात हुई. उन्होंने बताया कि चार्ल्स का बर्ताव दोस्ताना रहा. हरमनप्रीत कौर ने कहा, यह काफी अच्छा अनुभव रहा. हम कई बार इंग्लैंड आए हैं लेकिन पहली बार उनसे मिले. वह काफी दोस्ताना रहे. उन्होंने हमसे पूछा कि सफर कैसा रहा और उनसे मिलना अच्छा रहा.

किंग चार्ल्स ने भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों में कुछ बातचीत भी हुई. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर अभी तक तीन में से दो टेस्ट खेले हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे.

किंग चार्ल्स ने भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा से भी मुलाकात की. इन दोनों के साथ उनकी कुछ देर तक बात भी हुई. भारतीय महिला टीम पांच टी20 और तीन वनडे के लिए इंग्लैंड में है. उसने टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया.

हॉलीवुड एक्टर इदरीस अल्बा ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मुलाकात की. दोनों इस दौरान कुछ देर तक बातचीत करते दिखे. अल्बा हाल ही में 'हेड्स ऑफ स्टेट' मूवी में नज़र आए. इसमें उनके साथ जॉन सीन और प्रियंका चोपड़ा प्रमुख भूमिका में रही.

हॉलीवुड एक्टर इदरीस अल्बा ने भी रवींद्र जडेजा के साथ भी मुलाकात की. दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाए. जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की लेकिन वह एक छोर पर अटके रह गए और भारत को हार मिली.