इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने शुभमन गिल, पीछे छूटे ये भारतीय दिग्गज
शुभमन गिल ने शतक के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं.

शुभमन गिल, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं उन्होंने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा. 25 साल के इस बल्लेबाज ने यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़कर पहला स्थान हासिल किया.

2024 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में, जायसवाल ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच मैचों में दो डबल सेंचुरी और तीन अर्धशतकों के साथ 712 रन बनाए. वहीं, गिल ने अब 715 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में, गिल को जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 106 रन चाहिए थे, और उन्होंने पहली पारी में 12 रन बनाए. दूसरी पारी में 94 रन बनाकर उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका लगाकर रिकॉर्ड तोड़ा.

अगर गिल अगले टेस्ट में 20 रन और बना लेते हैं तो वह इस सीरीज में 733 रन बनाकर सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह टेस्ट में 732 रन बनाए थे.

भारत के लिए टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी गावस्कर के नाम है. 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों में उन्होंने 774 रन बनाए. गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दूसरी पारी में 156 रन चाहिए.

गिल, जो गावस्कर और जायसवाल के बाद 700 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं,अगर मौजूदा अगले टेस्ट में 30 रन बना लेते हैं, तो वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ग्राहम गूच के 752 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

1990 में गूच ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 752 रन बनाए थे. ऐसे में गिल के सुनहरा मौका है और अगले टेस्ट में वो इसे तोड़ सकते हैं.