IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज, गंभीर और गिल की बढ़ी टेंशन!

IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज, गंभीर और गिल की बढ़ी टेंशन!
टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs ENG : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

IND vs ENG : अर्शदीप सिंह के हाथ में लगे टांके

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथ मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा और पंजाब से साथ में क्रिकेट खेलते आ रहे उनके दोस्त अर्शदीप सिंह शायद चाहकर भी चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे. जिससे अर्शदीप सिंह के टेस्ट डेब्यू का इंतजार और बढ़ गया है.

अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर!

अर्शदीप सिंह पर आने वाली इंजरी अपडेट से साफ़ है कि 23 जुलाई तक वो पूरी तरह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हो सकेंगे. जिससे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वो जगह बनाने की दावेदारी पेश नहीं कर सकेंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद आठ दिन के गैप से फिर तरोताजा होकर खेलते नजर आएंगे तो उनके साथ आकश दीप और सिराज खेलते नजर आ सकते हैं. यानि टीम इंडिया अपनी तेज गेंदबाजी में बिना बदलाव किये मैनचेस्टर में खेलती हुई नजर आएगी तो अर्शदीप अब 31 जुलाई से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला रद्द, टूर्नामेंट के आयोजक ने कहा - माफ़ी मांगते हैं कि...

IND vs ENG: इंग्लैंड से दूसरा वनडे मुकाबला हारी टीम इंडिया, बारिश ने डाली बाधा फिर भी आठ विकेट से मिली शिकस्त