भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के सामने दूसरे वनडे में आठ विकेट से हार मिली. बारिश से प्रभावित रहे मुकाबले में टीम इंडिया 29 ओवर में आठ विकेट पर 143 का स्कोर ही बना सकी. इसके बाद मेजबान टीम को पहले 29 ओवर में 144 का लक्ष्य मिला फिर दोबारा बारिश आई तो 24 ओवर में 116 रन जीत के लिए चाहिए थे. उसने दो विकेट खोकर 21 ओवर में मैच जीत लिया. इससे तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. टीम इंडिया ने पहला वनडे चार विकेट से जीता था. अब आखिरी और निर्णायक मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा.
लॉर्ड्स में खेला गया मैच बारिश के चलते काफी देरी से शुरू हुआ. इसकी वजह से इसे 29-29 ओवर का कर दिया गया. भारत को टॉस हारने पर पहले बैटिंग का न्योता मिला. उसके बल्लेबाज नमी वाली पिच पर टिक नहीं सके. प्रतिका रावल (3), हरलीन देओल (16), कप्तान हरमनप्रीत (7), जेमिमा रॉड्रिग्स (3), ऋचा घोष (2) सस्ते में निपट गई. स्मृति मांधना ने एक छोर थामते हुए टीम को 100 के करीब पहुंचाया. उन्होंने पांच चौकों से 42 रन बनाए. निचले क्रम में दीप्ति शर्मा (30) और अरुंधति रेड्डी (14) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. दीप्ति ने दो चौके अपनी पारी में लगाए, इंग्लैंड की ओर से सॉफी एकलेस्टन 27 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे बॉलर रही. उनके अलावा एम आर्लोट ने दो शिकार किए.
इंग्लैंड की दमदार बैटिंग
जवाब में इंग्लैंड ने ओपनर एमी जोन्स (46) और टैम ब्यूमॉन्ट (34) के बूते जोरदार आगाज किया. इन्होंने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर डाल दिया. स्नेह राणा ने ब्यूमॉन्ट को आउट करते हुए भारत को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद कप्तान नेट सिवर ब्रंट (21) और जोन्स ने स्कोर को 100 के पार कर दिया. इस बीच बारिश की बाधा फिर से आई और इंग्लैंड का लक्ष्य 29 ओवर में 144 रन से बदलकर 24 ओवर में 115 रन हो गया. वह डकवर्थ लुईस सिस्टम में भारत से आगे थी जिससे उसके लक्ष्य में कटौती हुई. सिवर-ब्रंट को क्रांति गोड ने बोल्ड कर वापस भेजा. लेकिन जोन्स ने पांच चौकों से सजी पारी के बूते सॉफिया डंकली (9) के साथ मिलकर टीम को 21वें ओवर में जीत दिला दी.