इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हुए इतिहास रच दिया. स्टोक्स ने पहली पारी में 24 ओवर गेंदबाजी की और 72 रन देकर पांच विकेट लिए. इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने शतक जड़ दिया.
स्टोक्स से पहले चार अन्य कप्तानों, डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज), गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) और इमरान खान (पाकिस्तान) ने एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.
पांच विकेट और एक शतक
स्टोक्स इंग्लैंड के चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लिए. उनसे पहले टोनी ग्रेग, इयान बॉथम और गस एटकिंसन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. भारत के खिलाफ यह कारनामा करने वाले स्टोक्स सातवें क्रिकेटर हैं. उनसे पहले कोली स्मिथ, गैरी सोबर्स, ब्रूस टेलर, इयान बॉथम, इमरान खान और रॉस्टन चेज ने यह रिकॉर्ड बनाया था. इस टेस्ट में स्टोक्स के अलावा जो रूट ने भी शानदार शतक (150 रन) बनाया और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया.