इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं ले पा रहे हैं विकेट? भारतीय गेंदबाजी कोच ने बताई असली वजह

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं ले पा रहे हैं विकेट? भारतीय गेंदबाजी कोच ने बताई असली वजह
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

मोर्ने मोर्कल ने बड़ा बयान दिया है

मोर्कल ने बताया कि बुमराह को दूसरे गेंदबाजों का साथ नहीं मिल पा रहा है

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. मैनचेस्ट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट गंवा 544 रन ठोके. अंग्रेज टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में जो रूट के 150 रन सबसे अहम रहे. हालांकि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता ये रही कि टीम के सबसे धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विकेट नहीं मिल पा रहे हैं. दूसरी ओर कोई और भी भारतीय गेंदबाज यहां कुछ खास नहीं कर पा रहा है.

IND vs ENG Manchester Weather update: मैनचेस्‍टर में भारी बारिश, चौथे दिन के पहले सेशन पर कितना पड़ेगा असर?

दूसरे गेंदबाज भी नहीं दे रहे साथ: मोर्कल

बुमराह के प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि, मैंने बुमराह से पिछली रात बात की थी. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें तगड़ा स्किल है. वो गेंद से कमाल करना चाहते हैं. लेकिन दिन के अंत में आपको दूसरे गेंदबाजों का भी साथ चाहिए होता है जिससे दबाव बनाया जा सके. 

मोर्कल ने बुमराह को लेकर आगे कहा कि, ये गेंदबाज दबाव कम करता है. बुमराह दुनिया में नंबर 1 हैं. बॉलिंग कोच ने ये भी कहा कि, मोहम्मद शमी के बिना युवा गेंदबाजों पर काफी ज्यादा दबाव है. हम अक्सर 2-3 मैचों की सीरीज खेलते हैं लेकिन ये 5 मैचों की सीरीज है. मैं यहां कोई बहाना नहीं बना रहा. वहीं कई खिलाड़ी आईपीएल से भी आ रहे हैं. टेस्ट मैचों में आपको काफी रिकवरी चाहिए होता है.  

बता दें कि टीम इंडिया को अभी दूसरी पारी में बैटिंग करनी है लेकिन इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट में भी आगे चल रही है. इंग्लैंड की टीम के पास 200 से ज्यादा रनों की लीड हो चुकी है. ऐसे में भारत को पहले ये लीड उतारनी होगी और फिर इंग्लैंड पर लीड देनी होगी जो बेहद मुश्किल है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को हर हाल में ये टेस्ट बचाना होगा.