IND vs ENG: शुभमन गिल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रिटिश मीडिया ने उकसाया, बर्मिंघम में रिकॉर्ड का मारा ताना, कप्तान ने ऐसे की बोलती बंद

IND vs ENG: शुभमन गिल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रिटिश मीडिया ने उकसाया, बर्मिंघम में रिकॉर्ड का मारा ताना, कप्तान ने ऐसे की बोलती बंद
India captain Shubman Gill during a press conference at Edgbaston, Birmingham. Picture date: Tuesday July 1, 2025.

Story Highlights:

शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे से बतौर टेस्ट कप्तान कार्यकाल शुरू किया.

शुभमन गिल ने पहले टेस्ट में शतक लगाया था.

शुभमन गिल ने कहा कि कप्तान के रूप में उन्हें कई सबक मिले हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट से पहले एक ब्रिटिश पत्रकार ने शुभमन गिल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उकसाने की कोशिश की. बर्मिंघम में टीम इंडिया के टेस्ट रिकॉर्ड के जरिए उसने छेड़ा. लेकिन भारतीय कप्तान ने संयमित अंदाज रखा और शानदार तरीके से जवाब दिया. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में भारत को अभी तक टेस्ट में जीत नहीं मिली है. यहां पर आठ में से सात मैचों में उसे हार मिली है तो एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. पांच टेस्ट की सीरीज में अभी टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और अब बर्मिंघम के पुराने रिकॉर्ड को दरकिनार करते हुए बराबरी के लिए जाना होगा. 

शुभमन गिल ने कप्तान के रूप मे मिले सबक पर क्या कहा

 

शुभमन ने इस दौरान बताया कि कप्तान के रूप में पहला टेस्ट खेलकर उन्होंने क्या सीखा. उन्होंने कहा, 'काफी सारे सबक मिले. जैसे कि जब हम बैटिंग कर रहे थे तब मुझे लगा कि मुझे लंबा खेलना चाहिए था. जब हम बॉलिंग कर रहे थे तब यह सबक मिले कि गेंद जब पुरानी और मुलायम हो जाती है तब वह ज्यादा हरकत नहीं करती. तब आप कैसे और किस तरह से रनों को रोकेंगे. जैसा कि मैंने कहा कि अगर हमारे पास अतिरिक्त स्पिनर होता तो वह रनों के बहाव को रोक सकता था.'

इशान किशन का इंग्लैंड में तूफान जारी, ठोका लगातार दूसरा अर्धशतक, टीम को दिलाई बढ़त, तीन कैच भी लपके