जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने वाले आकाश दीप के पुजारा हुए कायल, कहा - 12 रन एक ओवर में खाने के बाद उसने...

जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने वाले आकाश दीप के पुजारा हुए कायल, कहा - 12 रन एक ओवर में खाने के बाद उसने...
ओली पोप का विकेट लेने के बाद आकश दीप

Story Highlights:

IND vs ENG : बर्मिंघम में शुभमन गिल का धमाल

IND vs ENG : आकाश दीप ने झटके दो विकेट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान में जारी है. इसके पहले दिन टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जहां 269 रनों की पारी खेली तो दिन के अंत तक जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने वाले आकाश दीप ने इंग्लैंड में अपने करियर का पहला टेस्ट खेलते हुए दो विकेट झटके. उनकी शानदार गेंदबाजी के चेतेश्वर पुजारा कायल हो गए और उन्होंने जमकर तारीफ की. 

जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की वो वाकई देखने लायक थी. पहले ओवर में 12 रन पड़े लेकिन इसके बाद वापसी की और बार-बार एक ही लेंथ पर गेंदबाजी करके दिखा दिया कि उनमें कितना साहस है. एक तेज गेंदबाज के तौर पर आपको अपनी क्षमता पर भरोसा करने की जरूरत होती है. वह शुरू में दबाव में थे, लेकिन मजबूती से वापसी की और दो विकेट लिए.

 

पुजारा ने आगे कहा, 

ये काफी अधिक इम्प्रेसिव स्पेल रहा, ख़ास तौरपर जब इंग्लैंड में वो अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी नहीं खेला, जिसके चलते ऐसा प्रदर्शन करने के लिए आपको हिम्मत चाहिए होती है. पहले मैच खेलने वाले तेज गेदबाज के लिए कभी ये चीज आसान नहीं होती है. लेकिन उन्होंने भारत के लिए वाकई टोन सेट कर दी. 

टीम इंडिया ने बनाया 587 रन का विशाल टोटल 


वहीं बर्मिंघम टेस्ट मैच की बात करें तो शुभमन गिल के अलावा 89 रन की पारी रवींद्र जडेजा ने और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक तीन विकेट पर 77 रन बना लिए थे और उनकी टीम अभी भारत से 510 रन पीछे है. भारत के लिए दो विकेट आकश दीप ने पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट (0) और ओली पोप (0) के रूप में झटके.