क्रिस वोक्स जैसे ही बैटिंग के लिए उतरे सभी फैंस और खिलाड़ी कुर्सी पर खड़े होकर उनके लिए ताली पीटने लगे. भारत को जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत थी और इंग्लैंड के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था. ऐसे में क्रिस वोक्स ओवल के ड्रेसिंग रूम से बाहर आए और मैदान की ओर चलने लगे. इस देख पूरा स्टेडियम ताली बजाने लगा और सभी खड़े हो गए. क्रिकेट इतिहास में बेहद कम बार ऐसा देखने को मिलता है. लेकिन क्रिस वोक्स के जज्बे ने ये दिखा दिया कि क्रिकेट कितना शानदार है.
वोक्स के जज्बे को हर किसी ने किया सलाम
मैच रोमांचक हो चुका था. अंत में इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन और भारत को सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी. गस एटकिंसन क्रीज पर थे, लगातार बड़े शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन तभी मोहम्मद सिराज आए और उन्होंने 86वें ओवर की पहली ही गेंद पर एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी है.
इंग्लैंड की हार के बाद जब क्रिस वोक्स मैदान से बाहर जा रहे थे तब टीम इंडिया के खिलाड़ी और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे. सभी ने उनकी पीठ थपथपाई.