दिनेश कार्तिक का विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, बोले- एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि लोगों को लगता है...

दिनेश कार्तिक का विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, बोले- एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि लोगों को लगता है...
दिनेश कार्तिक और विराट कोहली

Story Highlights:

दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है

कार्तिक ने कहा कि गिल में भी विराट कोहली की झलक दिखती है

भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने हाल ही में विराट कोहली के साथ अपनी बातचीत का जिक्र किया और बताया कि यह उन्हें शुभमन गिल की याद दिलाता है. कार्तिक ने कहा कि कोहली ने उन्हें बताया कि लोग उन्हें टेस्ट क्रिकेट का महान खिलाड़ी मानते हैं, लेकिन उन्हें देश की कप्तानी करने में ज्यादा मजा आया. कार्तिक ने कहा कि गिल ने भी कप्तानी संभालने के बाद यही बात कही, कि वह आगे रहकर नेतृत्व करना चाहते हैं.

'गौतम गंभीर को लेकर कुछ नहीं कहा जाना चाहिए', योगराज सिंह का बड़ा बयान, राहुल द्रविड़ के साथ खुद के बेटे का भी किया जिक्र

गिल में दिखती है कोहली की झलक

कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में कहा, “मैंने कुछ दिन पहले विराट कोहली से बात की. कप्तानी का जिक्र हुआ. उन्होंने कहा, ‘लोग मुझे टेस्ट का बड़ा खिलाड़ी मानते हैं. मुझे टेस्ट बल्लेबाजी में मजा आया, लेकिन मेरे लिए कप्तानी सबसे अच्छी चीज थी.’ मैं यह इसलिए बता रहा हूं क्योंकि शुभमन गिल ने भी यही बात कही.”

कार्तिक ने गिल के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, “गिल ने कहा, ‘पहले मैं अलग तरह से बल्लेबाजी करता था, लेकिन अब कप्तानी मिलने के बाद मैं सोचता हूं कि मेरी टीम को क्या चाहिए, न कि मैं व्यक्तिगत रूप से क्या करना चाहता हूं.’ मैंने कहा, वाह! यह क्रिकेट जगत को ध्यान देना चाहिए. इस खिलाड़ी में टैलेंट, तकनीक और अब सही सोच भी है. वह कहता है, ‘मैं कप्तान हूं, मैं आगे रहकर नेतृत्व करूंगा.’”

बता दें कि गिल ने भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट के बाद 585 रन बनाकर टॉप पर हैं, उनका औसत 146.25 है, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल है. एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में, वह एक ही टेस्ट में 200 और 150 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, जिससे भारत ने 336 रनों से बड़ी जीत हासिल की.